Virtual Visiting Card kya hai - ( Virtual Visiting Card ) | How To Make Virtual Visiting Card

Virtual Visiting Card क्या है

 Virtual Visiting Card Kya Hai  -  Virtual Visiting Card | How To Make Virtual Visiting Card


नमस्कार दोस्तों एक और पोस्ट में आपका स्वागत है आज  पोस्ट में बताऊंगा Virtual Visiting Card Kya Hai और Virtual Visiting Card Kaise Banaye (How To Make Virtual Visiting Card) इन्हीं सारे चीजों को बताने वाला हूं Virtual Visiting Card गूगल ने इस फीचर्स को हाल ही में ही लांच किया  है या काफी बढ़िया फीचर बताया जा रहा है आप भी का लाभ उठा सकते हैं  तो चलिए जानते हैं Virtual Visiting Card Kya Hai औरइसमें  Virtual Visiting Card Kaise Banaye तो इसी के बारे में ही बताने वाले हैं 

Virtual Visiting Card Kya Hai -Virtual Visiting Card क्या है :


दोस्तों  आपको बता देते हैं कि गूगल में सर्च रिजल्ट में Virtual Visiting Card  फीचर  लॉन्च कर दिया है जिससे आप अकाउंट क्रिएट Acconut Create कर सकते हैं और  और  खुद की पहचान बना सकते हैं  या काफी बढ़िया फीचर है खासकर मुझे बहुत अच्छा लगा तो मैंने सोचा लोगों  को मैं इसके बारे में कुछ बताता हूं चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं तो इसमें बात करें अकाउंट कैसे बनाएं अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है आप आसानी से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं  तो इन्हीं  चीजों के बारे में इस पोस्ट में आप जानेंगे 

Virtual Visiting Card Benefits:


Google के People Search फीचर से एक लोग अपना केवल एक ही virtual visiting cards बना सकेंगे। 
इसके साथ ही   इसमें  virtual visiting cards मोबाइल नंबर  वेरीफाई करवाना होता है  और कुछ मामले में आपको आने लिटेल भी मांगी जा सकती है गूगल की तरफ से कहा गया है कि People Cards क्रिएटर्स कंपनी की कंटेंट पॉलिसी से बंधे रहेंगे।  ताकि से फर्जी कार्ड ना बन सके और अच्छी बात है लोग सिर्फ Account अकाउंट क्रिएट करते हैं  सिर्फ एक ही अकाउंट अकाउंट बना सकें 

  तो  दोस्तों बात करें People Cards क्रिएटर्स के पास मोबाइल नंबर के साथ Google Account  होना बहुत जरूरी है People Card  का काम  लोगों की पहचान को ऑनलाइन उपस्थित को गूगल में दिखा सकें लोगों को ऑनलाइन ले जा सके  चाहे पहचान  या खुद का बिजनेस  ऐसे में कार्ड पर मौजदू लो-क्वॉलिटी इंफोर्मेशन रिपोर्ट करने के लिए फीडबैक बटन दिया जाएगा। यूजर के पास यह कंट्रोल होगा कि वो कौन सी जानकारी को People Cards की मदद से दुनिया को दिखाना चाहते हैं।

Virtual Visiting Card Kaise Banaye - How To Make Virtual Visiting Card:



दोस्तो सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी Email Id होना चाहिए नहीं हो तो आपको Create करना पड़ेगा  और हो तो काफी अच्छी बात है आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाना है 
इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल फोन पर अपना नाम या फिर  Add Me to Search को सर्च करना होगा, जहां आपका नाम दिखेगा। इसके साथ ही Get Started ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करेक यूजर वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के लिए जरूरी सूचनाएं जैसे मोबाइल नंबर, मेल आईडी, एजूकेशन, होम टाउन के साथ ही अपने पेशे की जानकारी दर्ज कर सकेंगे। 

यदि दोस्तों आपको इस कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आपका नाम गूगल सर्च में नहीं आता है तो इस पोस्ट में आपके लिए कुछ तरीके बताए जाएंगे इनका उपयोग करके आप अकाउंट बना देते हैं क्योंकि हम आपको गूगल पर
Virtual Visiting Card  kaise Banaye तरीका बताएंगे तो आइए जानते हैं

  तो दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि गूगल ने सर्च रिजल्ट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड का फीचर मिलेगा  वर्चुअल विजिटिंग कार्ड Virtual Visiting Card  बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना होगा और Add Me to Search टाइप करना होगा।

इसके बाद सामने आए पहले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके जीमेल आईडी में मौजूद प्रोफाइल फोटो दिखेगी। इसके बाद आपको उसमें अपनी जानकारी डालनी होगी। ध्यान रहे कि उसमें आप वही जानकारी दें जिन्हें आप सार्वजनिक करना चाहते हैं। नहीं तो आपको कोई प्रॉब्लम आ सकती है  ताकि आपको वही दे जो आप पब्लिक रख सकते हो इससे आप सेफ्टी रहेंगे
  •  तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम Username  डालना होगा 
  • और फिर उसके बाद  अपना लोकेशन Location डालना होगा जहां पर आप रह रहे हो जिस भी  कंट्री से आप बिलॉन्ग करते हो  चाहे वाय इंडिया अदर कंट्री  उसका  लोकेशन डालना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ डालना होगा नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आप अपने बारे में कुछ डाल सकते हो जो भी डालना चाहो आपको जो पसंद हो 
  • उसके बाद अपने Work  के बारे में डाल सकते हो
  • इसके बाद एजुकेशन Education बारे में डाल सकते हैं
  • इसके बाद HomeTown बारे में डाल सकते हैं
  •  इसके बाद Website  लिंक दे सकते हैं जो भी काफी अच्छी बात है जिससे आपका बिजनेस  ऑनलाइन ले जाने में काफी मिले तो मिलेगा
  • इसके बाद Social Profile लिंक दे सकते हैं
  • इसके बाद ईमेल Email id  दे सकते हैं
  • के बाद मोबाइल नंबर Mobile Number  यह जरूरी है आपका मोबाइल नंबर देना ही पड़ेगा

 Step 1:       click here  to Get  started

virtual visiting card क्या है


Step 2 -       Enter Your name   And Full Details  


virtual visiting card क्या है
Step 3-    Got to Preview  





virtual visiting card क्या है

Step 4-    Next Steps  Go To   Save  Profile

virtual visiting card क्या है


 Step 5-    Final steps  click  View Search card 

virtual visiting card क्या है



गूगल वर्चुअल विजिटिंग कार्ड ( Virtual Visiting Card )के लिए आपको कुछ जानकारियां देनी होंगी जिनमें आप क्या काम करते हैं, किस संस्थान में काम करते हैं, कहां रहते हैं, आपने कहां तक पढ़ाई की है। पूरी जानकारी देने के बाद प्रीव्यू Preview पर क्लिक करना होगा और फिर सेव करना होगा। इसके बाद लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा आप आसानी से गूगल में नाम है कि डालकर सर्च करेंगे तो आपकी प्रोफाइल Show जाएगी लोगों के सामने जैसे कि लोगों को काफी आसानी हो जाएगी आपके बारे में जानने में आप क्या है और क्या काम करते हैं लोगों को आसानी से पता चल जाएगा 


गूगल का वर्चुअल विजिटिंग कार्ड  Virtual Visiting Card फिलहाल मोबाइल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है और अभी इसे अंग्रेजी में बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल ने इस वर्चुअल कार्ड Virtual Visiting Card को People Cards  नाम दिया है।

इसे भी जाने : Josh App क्या है ?

 

Post के बारे में: 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि  ( Virtual Visiting Card Kya hai )और कैसे हमने उसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं और कैसे काम करता है मैं क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं उनके बारे में आपको पता चल गया होगा  अगर आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर दूंगा Ok Thanks




Post a Comment

Previous Post Next Post