Josh App Kya Hai - Made In Indian App

Josh App Kya Hai - Made In Indian App 2020

Josh App Kya hai



नमस्कार दोस्तों आज एक और पोस्ट में आपका स्वागत है  जिसमें आप जानेंगे Josh App क्या है (What is Josh App)और कैसे काम करते हैं   तो दोस्तों बात  करें Josh App Kaha ka hai  Josh ऐप्स  एक भारतीय Short Video Sharing App  जिसकी सहायता से आप Short Video बना सकते हैं  आप लोगों ने  तो Tik-Tok का नाम सुना होगा बिल्कुल उसी के जैसा  Josh Indian App 2020 आ चुका है Google Play Store पर तो चलिए जान लेते हैं आखिर Josh App Kya hai और क्या-क्या फीचर्स में देखने को मिल सकते हैं 


  Josh App क्या है ? Made In Indian Deshi App :

 तो दोस्तों Josh App भारतीय ऐप है ऐप है टिक टॉक के भारत में बैन होने के बाद अब भारत में हेपो की भरमार हो रही है जिनमें से एक Josh App शामिल है जोकि बहुत ही तेजी के साथ  पॉपुलर हो रहा है जैसे कि आपको पता होगा कि भारत सरकार ने  चीन के 59 है पर बैन लगा दिया है अब जैसा कि भारत में (Shrot Video) शार्ट वीडियो ऐप इंडिया में Develop किए जा रहे हैं ताकि हमें चीनी ऐप का इस्तेमाल ना करना पड़े चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं आपको बता देता हूं Josh app क्या है  तो आपको मालूम ही हो गया होगा कि Josh app क्या है तो चलिए जान लेते हैं इसके और भी फीचर के बारे में.


Josh App क्या है ? -Josh App Kya Hai Features in Hindi :

Josh App क नाम सुना होगा ए इंडियन शॉट वीडियो  क्रिएटिंग  एप है जो इंडिया में ही बनाया गया है वैसे तो यहां और भी बहुत सारे शॉर्ट क्रिएटिंग एप्स प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे लेकिन एक खास ऐप है जैसे कि Chingari ,Moj, आदि बहुत सारे ऐप्स पहले से ही हैं उनके बारे में  टच की कैटेगरी में जाकर आप और डिटेल से इन  क्रिएटिंग एप्स के बारे में पढ़ सकते हैं  तो दोस्तों आप इसमें Josh App  मैं आप  15 से 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं  और बात करें  Moj app  वीडियो बनाने की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है ।

Josh ऐप एक टिक टॉक की तरह शार्ट वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमें हर कोई अपनी वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकता है  Josh एप्लीकेशन  के बारे में एक ऐसा प्लीकेशन है जिस का यूज करके आप बहुत बड़े कौन  कॉन्टेंट  क्रिएटर ( Content Creator ) बन सकते हैं यहां पर अपनी वीडियो लोड कर सकते हैं वीडियो को अपलोड करके आप काफी पॉपुलर हो सकते हैं ।


Josh App Me Videos कैसे बनाएं :


 तो दोस्तों बात करें क्योंकि शॉर्ट वीडियो बनाना हर कोई चाहता है तू उससे एक प्लेटफार्म चाहिए  जो कि इंडिया में एक के बाद एक शॉर्ट वीडियो ऐप लांच हो रहे हैं  तो ऐसे में हमारे क्रिएटर को वीडियो बनाने के लिए कोई दिक्कत ना आए इसीलिए मैं Short  वीडियो बनाकर बहुत सारे लोग अपना टैलेंट दूसरे लोगों को बताते हैं क्योंकि कुछ लोग सिंगिंग डांसिंग कॉमेडी आज टैलेंट होता है जिससे वह सब लोगों को बताना चाहते हैं और तो शॉट वीडियो बनाकर बहुत ही  आसानी से अपना टैलेंट दूसरों को बता सकते हैं 

लोगों को आपका टैलेंट अच्छा लगेगा तो है लोग आपकी वीडियो लाइक करेंगे दोस्तों आप में एक टैलेंट होना चाहिए जिससे कि आप अच्छा वीडियो बनाकर जोश ऐप पर अपलोड कर सकें ताकि आपको अच्छे लाइक मिले अच्छे कमेंट और लोग आपको फॉलो करें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो उसी पर वीडियो बना है ताकि आपको वीडियो बनाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े चाहे जिस कैटेगरी चाय फनी वीडियोस बनाएं  कॉमेडी , सिंगिंग, डांसिंग
 लिप सिक  जैसे वीडियो बनाकर आप आसानी से फेमस हो सकते हैं । 

टिक टॉक के भारत में बैन होने के बाद  Short Video Sharing App भरमार मच गई हो जिससे की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना अपना ऐप बनाने में जुट गई हैं और अपना प्रचार करने में लगी है आपको बता दें कि JoshApp जो थे इन्हीं में से एक है या ऐप बहुत ही कम समय में बहुत लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं  पर Google Play Store  पर इसकी काफी डाउनलोडर  हुए हैं हालांकि या ऐप नया है लेकिन जिस तरह से या लोगों के बीच अपलोड हो रहा है उसके हिसाब से कहा जा सकता है कि यह बहुत जल्दी टिक टॉक एप का  जैसा ऐप बन जाएगा । 






Josh app क्या है ,josh एक App Indian Short Video Creating App जहां पर आपको सभी viral trending short videos अपनी भाषा में मिल जाता है बहुत ही आसानी से आपको ट्रेंडिंग वीडियो चाहिए, trendiing video, mast entertainment video,funny video,whatsapp status,Glamorous dance videos,cute & funny pets video आदि सभी तरह के शॉट वीडियो की जगह मिल जाता है इसमें आप अपनी पसंद की वीडियोस को सर्च और फाइंड भी कर सकते हैं इसमें आपको जो वीडियो अच्छा लगे तो लाइक भी कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं बहुत सारे लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस में फुल स्क्रीन वाला वीडियोस डालना अच्छा लगता है

दोस्तों बात करें और गॉड वीडियो क्रिएटर ऑप्शन में से कुछ ना कुछ स्टेटस डालना चाहते हैं तो Josh app  उसे भी आप किसी भी शार्ट वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपनी व्हाट्सएप स्टेटस में डाल सकते हैं जैसे कि बहुत सारे दोस्त अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं हां दोस्तों यही कहीं से वह लोग वीडियोस को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर स्टेटस को लगा देते हैं आप भी ऐसा कर सकते हैं आपको पता ही होगा भारत में 59 ऐप जो चीनी थी  बैन किया जा चुका है इनमें टिक टॉक और लाइक जैसे शॉर्ट वीडियोस क्रिएटिंग एप शामिल थे इसलिए अभी  इसलिए अभी के टाइम में बहुत सारे लोग इंडियन ऐप का यूज कर रहे हैं । 

Josh App क्या है- Josh App Kaha Ka Hai :


 दोस्तों बात करें या किस देश का है बहुत लोग कंफ्यूज हो गई थी कि यह किस देश का है आपको बता दें कि यह पूरी तरह से इंडियन है पर जोकि बहुत सारे लोग सर्च इंजन में सर्च कर रहे होंगे कि Josh App किस देश का है तो आपको बता देना चाहता हूं कि josh app एक भारतीय ऐप है जो कि भारत में ही Dailyhunt Company के द्वारा बनाया गया है Dailyhunt app के बारे में आप लोगों ने इसके बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा इस्तेमाल करते होंगे उसी कंपनी में आप का निर्माण किया है  तो यह पूरी तरह से Made in india ऐप है


दोस्तों यह एक लोकप्रिय न्यूज़ ऐप है इसमें आपको सभी प्रकार की न्यूज़ मिलती है मैं लोगों को ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना अच्छा लगता है आपकी सिटी संबंधित न्यूज़ भी मिल जाती है ,Dailyhunt मैं न्यूज़ पढ़ने के साथ-साथ आप लाइव न्यूज़ को भी देख सकते हैं 

जैसे कि आप  जैसे कि  जोश ऐप कहां का है Josh app कहां का है ? josh app  को Dailyhunt  ने ही लॉन्च किया है अभी तक Google Paly Store पर इस ऐप की मिलियन में डाउनलोडर हो चुके हैं  बात करें इसकी रेटिंग की तो 3.8  की रेटिंग मिल चुकी है


Josh aap Language ? Josh App आप किन-किन  Language में चलता है:

दोस्त बात दोस्तों बात करें Josh aap Language की तो बहुत सारे Language का सपोर्ट दिया गया है  ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो ताकि यूजर को कोई दिक्कत ना हो ऐप को यूज करने में कोई भी अपने मनपसंद भाषा में बड़ी आसान तरीका से चला सके हर किसी को अपनी भाषा में चलाने में अच्छा लगता है अब बात करें  जोश ऐप में कौन-कौन सी  भाषाएं दी गई है चलिए जान लेते हैं में कौन-कौन सी भाषा हिंदी गए मुझे उम्मीद होगी आपको या पोस्ट पसंद आ रही होगी चलिए जान लेते हैं इसमें कुछ मुख्य भाषाएं भी है जो कि हर कोई चाहता है कि इसी लैंग्वेज में इसे इस्तेमाल कर सके अब बात करें नीचे कुछ नहीं भाषाएं दी गई है


Josh App Language :


  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • तमिल
  • तेलगु, 
  • पंजाबी

How To Download Josh App 2020 |Josh App Kaise Download Kare 

Josh App Download 2020


Josh App कैसे डाउनलोड करे ?
तो बात करें Josh App कैसे डाउनलोड करे  डाउनलोड करना बहुत ही सिंपल आपको कहीं नहीं जाना है डाउनलोड करने का जो तरीका है पहले तरीका यह है  कि आप Google  पर जाकर  सर्च कर सकते हैं Josh App  इतना भी आप डाउनलोड कर सकते हैं और बात करें दूसरे तरीके से आपको सबसे पहले दोस्तों (Google Paly Store ) गूगल प्ले स्टोर में जाना है वहां पर सर्च बॉक्स में आपको टाइप करना है Josh App  और उसके बाद Josh App icon देखने को मिलेगा  हैं जो कि इस पोस्ट में आप देख चुके हैं icon Show  होने के बाद Install बटन दिखाई देगा  तो उसे इंस्टॉल कर  कर लेना है 


Josh App Me Profile Kaise Banaye |Josh App में प्रोफाइल कैसे बनाये ?

अब बात करें प्रोफाइल कैसे बनाएं  Josh App में तो प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है इसमें प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है  आप सिंपल तरीके से प्रोफाइल इसने बना सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं आखिर प्रोफाइल कैसे बनाते हैं  तो सबसे पहले हमें ऐप को इंस्टॉल कर के बॉटम में दाहिनी तरफ एक प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करके प्रोफाइल बना सकते हैं  आपको प्रोफाइल (Profile) का आप्शन (Option) देकने को मिलेगा | हम प्रोफाइल के आप्शन (Option) पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेगें |
ओपन करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा |


How To use Josh App
How To Use Josh App 

तो दोस्तों सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर (Mobile No) डालेगे और सेंड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक (ClicK) करेगे |
क्लिक करने के बाद 60 सेकंड के अंदर आपकों  6 नंबर का OTP मेसेज (Massege) द्वारा भेज दिया जायेगा |
ओटीपी (OTP) आने के बाद आपको ओटीपी (OTP) डाल देनी है और साइंग इन (Sign In) पर क्लिक (ClicK) कर देना है |
 सिंपल साइंग इन (Sign In) करते ही आपकी प्रोफाइल लॉग इन (Log In) हो जायेगी |
उसके बाद आपको क्लिक प्रोफाइल पर क्लिक कर देनी है | क्लिक करते ही आपको फ़ोटो लगाने, नाम, जेंडर, और बायोडाटा भरने की आप्शन आएगी | जिसे आप बारी-बारी सभी भर देनी है |
और अपडेट (Update) पर क्लिक कर देना है |


How To Use Josh app - Josh App कैसे इस्तेमाल करे ? |

Josh App Ko Use Kaise Kare in Hindi  :

दोस्तों बात करें Josh App Kaise Use Kare तो यूज़ करना बहुत ही आसान है कोई भी साधारण इंसान इसे आसानी से चला सकता है इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल दिया गया है ताकि कोई भी आसानी से इसे Use  कर सके तो सबसे पहले आपको इस डाउनलोड करके Open कर लेना है ओपन करने के बाद आपको भाषा सेलेक्ट (Language Select) करने का आप्शन मिलेगा |

जिसमे आपको कई (Indian Language) भारतीय भाषा चुन्ने का आप्शन (Option) मिल सकता है | आप हिंदी, इंग्लिश, मराठी कोई भी भाषा चुन सकते है  जिसमें आपको आसानी हो फ्लाईबस पर ऑफिस लेट करके चला सकते हो जिसमे आप कम्फ़र्टेबल (Comfortable) हो |
उसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा |


Josh App Me Video Kaise Upload |Josh App में विडियो कैसे अपलोड करे ?



तो दोस्तों Josh App मैं वीडियो कैसे अपलोड करें दोस्तों वीडियो अपलोड करना बहुत ही Simple  तरीके से आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं Bottom में कुछ प्लस का iocn  दिखेगा  जो कि  बिल्कुल सेंटर में होगा  सबसे पहले  प्लस का चिन्ह पर क्लिक करेगे | क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिसन मांगेगा तो (Allow) अलाऊ कर देगे |


उसके बाद आपका फाइल खुल जायेगा | जैसे Camera, Converted  तो दोस्तों जहाँ भी आपकी है किसी भी फोल्डर में वहा से आप उसे चुन कर Arrow के बटन पर क्लिक कर देनी है | क्लिक करने के बाद आपको कुछ इसतरह से आपको इंटरफ़ेस दिखाई देगा | जो की फोटो में देखने को मिल रहा होगा 

How To Upload in Josh App


दोस्तों उसे फॉर्म को भर ले भरने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई  देगा 
Draft और Post | अगर अभी विडियो नही डालनी तो सिम्पली Draft पर क्लिक करेगे |
और अगर अभी विडियो डालनी है तो Post पर क्लिक करेगे |
क्लिक करते ही कुछ ही सेकंड में आपकी विडियो पोस्ट हो जाएगी |



ओपन करने के बाद आपको भाषा सेलेक्ट (Language Select) करने का आप्शन मिलेगा |
जिसमे आपको कई (Indian Language) भारतीय भाषा चुन्ने का आप्शन (Option) मिलेगा | आप हिंदी, इंग्लिश, मराठी कोई भी भाषा चुन सकते है जो आपको अच्छा लगे  आप  जिसमें यूज कर रहे हो उसी भाषा कुछ Select कर ले उसके बाद  अब वीडियो को आसानी से पोस्ट कर सकते हैं 


Josh App Ko Log Out Kaise Kare |Josh App को लॉग आउट कैसे करे ?

Josh App Ko Log Out Kaise Kare


अब बात करें Josh App  को Log Out  कैसे करें लॉग आउट करने बहुत ही आसान है आप Simple तरीके से कर सकते हैं  एक छोटा सा बच्चा भी कर सकता है तो आइए जानते हैं कैसे Log Out कर सकते हैं  तो सबसे पहले बॉटम में Right SideBar आपको कुछ  प्रोफाइल आइकन देखने को मिल सकता है  उस पर  क्लिक करना है  फिर उसके बाद Top  Right SideBar में Setting क icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद सबसे निचे लॉग आउट का आप्शन दिखाई देगा जहा से Josh App को लॉग आउट कर सकते है | 


Post के बारे में:-

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में आप जान गए होंगे कि Josh App क्या है और Josh App कहां का है, किस देश का है तो आपका कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं कमेंट करना ना भूले हैं कमेंट कर दिया करो यार आप कमेंट में बता सकते हैं कि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं मुझे लगता है कि जरूर करना चाह चाहते होंगे क्योंकि टिक टिक टॉक के जाने के बाद  लोगों को उसके जैसा ऐप चाहिए तो चलिए  ओके थैंक्स। 














Post a Comment

Previous Post Next Post