नमस्कार दोस्तों एक और पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020, ऑनलाइन घर बैठे कैसे कमाए बहुत सारे लोगों को या परेशानी होती है ऑनलाइन काम क्या करें और कौन सा काम करें तो यही बताने की कोशिश करूंगा इस पोस्ट में इसलिए मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020 और Online घर बैठे कैसे कमाए तो चलिए जान लेते Online Paise Kaise Kamaye .
#1. Youtube से पैसा कैसे कमाए :
दोस्तों लोगों को अक्सर या दिक्कत रहती है कि Online घर बैठे कैसे कमाए लोग सोचते रहते हैं कि Online kya kare किया जाए लोग कंफ्यूज रहते हैं तो आज हम जानेंगे कि ऑनलाइन क्या क्या कर सकते हैं तो आप बहुत कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं उनमें से पहला है आप Youtube पर वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं हां दोस्तों बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे हैं आज की डेट में तो मेरी सलाह होगी आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर एक अच्छा अमाउंट जनरेट कर सकते हैं चलिए जान लेते हैं Youtube के बारे में।
YouTube क्या है 2020 :
यूट्यूब एक Video Sharing Plateform है जिस पर दुनिया का कोई व्यक्ति वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है यह एक फ्री प्लेटफार्म है इसके लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता आप फ्री में वीडियो बनाकर आप अपलोड कर सकते हैं यूट्यूब पर बस में चाहिए कि आप में कोई टैलेंट हो आप लोगों को सिखा सकें
बहुत सारे Youtubers है जो महीने का लाखों रुपए कमाते हैं केवल अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करके अगर आप में कुछ ऐसा टैलेंट हैं जो अब दूसरे को कुछ सिखा सकते हैं उन्हें वीडियोस के जरिए कुछ बता सकते हैं आप Youtube Channels के जरिए Online घर बैठे कमाए सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर से या काम कर सकते हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं Online घर बैठे कैसे कमाए सकते हैं
YouTube Channel Kaise Banaye – Create Youtube Channel 👉
तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना है। इसके लिए आपको Gmail account की आवश्यकता होगी। जिसकी सहायता से आपका Youtube Channel Create हो जायेगा।
- अपने Youtube Channel का नाम ऐसा रखे जो Unique,हो और छोटा हो याद करने में आसान हो।
- अपने Channel को Professional बनाने के लिए Channel art और Logo Design करें।
- अपने Youtube channel के लिए एक intro बनायें।
- अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी Copyright हो।
- Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और Social Media पर Share करे जिसे आपको ज्यादा Views मिले।
- अपनी Video में लोगो को Channel को Subscribed करने के लिए बोलें।
दोस्तों यह सब करने आप रोजाना एक वीडियो डालें और खुद की वीडियो दूसरे का वीडियो ना हो शिवा का चैनल चल जाएगा लोगों को आप की Video पसंद आएगी आपके Subscriber सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो अपने चैनल से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं वैसे तो Youtube से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके
Youtube पैसा कमाने का तरीका:
यूट्यूब से पैसे कमाने की बात करें तो पैसा कमाना बहुत ही Simple है बस आपको चाहिए आप उसके सही Information देता है और लोगों को पसंद आया पैसा कमाने की बात करें तो आप Goggel adsense से कमा सकते हैं तो आए जानते कैसे कमाते हैं
अधिकतर लोग Google adsense का इस्तेमाल करते हैं और उसी से ही पैसा कमाते हैं अगर आप भी से कमाना चाहते हो तो आपको youtube channel को Google से Monetization करना होगा
सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को Monetization Enable करना है।
- इसके बाद आपको Gmail का इस्तेमाल करके Google adsense में Account बनाना है।
- जब आपका Channel का Monetization ON हो जायेगा तब आपकी Video पर विज्ञापन आते है जिसे आपको पैसे मिलते है।
- आपकी video को जीतने ज्यादा लोगो देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी।
- आपकी YouTube Video से कमाये गये पैसे आपके Google adsense Account में आते है जिसे आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।
#2. Blogging se paise kaise kamaye -Blogger से पैसा कैसे कमाए:
तो दोस्तों अब बात आई कि हम Blogging Se Paise Kaise Kamaye ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के अनेकों रास्ते हैं आप किसी भी तरीके से पैसा कमा सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है बस इसमें पेशेंस रखना पड़ता है आजकल हर किसी को जल्दी से जल्दी पैसा करना चाहता है लेकिन ब्लॉगर में ऐसा नहीं है आपको लगातार मेहनत करनी पड़ती है और हर दिन एक पोस्ट लिखनी पड़ती है अपने ब्लॉग पर Dialy अपडेट रहना पड़ता है बोलो जल्दी जल पैसा कमाना चाहते हैं ब्लॉक पर आया नहीं और Blogging se पैसा कैसे कमाए गूगल में सर्च करने लगते हैं
Blogger Kya Hai 2020 - ब्लॉगर क्या है ?
दोस्तों Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं Free Service है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है और इस पर हम आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं पोस्ट किए हुए आर्टिकल को गूगल में दिखाया जाता है और लोग वहां पर पढ़ने आते हैं जैसे Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है
दोस्तों साफ शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉगर है वह एक तरह का वेबसाइट है जोकि फ्री आपको Google प्रोवाइड करता है और इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सारी थीम्स मिल जाएंगे जो कि
आपके Blog वेबसाइट करो देने में मददगार साबित होती हैं इससे आपका ब्लॉग एक वेबसाइट के रूप में दिखाई देता है लोगों को इस पर आप आसानी से किसी भी प्रकार की वेबसाइट कर दे सकते हैं और उस पर और टिकट भेज कर सकते हैं जो कि एक फ्री प्लेटफार्म है और काफी सारे लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं आज की डेट में अगर आप भी फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो ब्लॉगर आपके लिए बेस्ट है.
Blogger Se Paisa Kaise Kamaye ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए:
तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना होगा गूगल में जाकर टाइप करें Blogger.com वहां पर ईमेल आईडी से साइन अप कर ले और वहां पर आप अकाउंट Create कर ले अपना अकाउंट बनाने के बाद आप उस पर आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखकर ialy पब्लिश करें
और बात कर पैसा कैसे कमाए Blogging se paise kaise kamaye तो आपको पहले 30 40 पोस्ट आपको लिखनी पड़ेगी अब जिस भी टॉपिक पर लिखें आपकी मर्जी इसके बाद आपको और जब कुछ ट्राफिक आने लगे आपके ब्लॉग पर जैसे कि 1000, 2000 तो आप Google adsense लिए अप्लाई करें
और हां यह ध्यान दें कि आपके ब्लॉक में About,Contact Us,Privacy Policy,Terms and Conditions,Disclaimer Pages होना बहुत ही जरूरी है अप्लाई करने से पहले और आपका ब्लॉग दो-तीन महीने पुराना होने दे उसके बाद ही अप्लाई करें Google adsense के लिए ए खास बातों का ध्यान रखें
दोस्तों जब आपको Approval मिल जाए आप अपनी वेबसाइट पर या Blog पर Google adsense ad ऐड लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं अच्छा पैसा कमा सकते हैं
#3. Amazon affiliate se paise kaise kamaye - पैसा कैसे कमाए:
तो दोस्तो बात करें Amazon Se Paise Kaise Kamaye आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है। इस पोस्ट के जरिये आपको हम Amazon से पैसे कमाने की जानकारी देंगे। Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है इस पर हर तरह के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल किए जाते हैं तो फ्लाइट पर हर तरह के प्रोडक्ट को सेल किया जाता है पूरे दुनिया भर में कहीं भी आसानी से बाहर किया जा सकता है
Amazon Affiliate क्या है 2020 :
Amazon Affiliate Kya hai 2020 आइए जानते हैं अमेजॉन वेबसाइट हमें एक सुविधा पर प्रोवाइड करता है जिसे हम उस एक नाम से जानते हैं जिसे लोग कहते हैं कि Amazon Affiliate Marketing इसे काफी लोग ने joinकिया है और इस पर काम करते हैं और महीने का लाखों रुपए कमाते हैं आप भी से Join करके घर बैठे ही ना कहीं जाने की जरूरत आप या Amazon Affiliate Marketing लाखों रुपए कमा सकते हैं
आप इसकी मदद से Online Work करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप किसी वजह से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, तो आप घर पर भी अपने अनुसार काम चुनकर इससे पैसे कमा सकते है। और साथ ही आज हम आपको यह भी बताएँगे की
तो आइये दोस्तों अब जानते है Amazon Par Paise Kaise Kamye और अगर आप भी यह जानना चाहते है Online Business Kaise Kare तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देंगे
Amazon Se Paise Kaise Kamaye - Amazon से पैसे कैसे कमाए :
Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Marketing Program को Join करना होगा। उसके बाद Amazon के जो Product Sale करती है उसका Promotion करना होता है। और जब कोई Customer आपकी Affiliate Link से Product को Buy करता है तो उसमें से Commission मिलता है।
यह एक बहुत ही आसान तरीका है Income करने का, आप इससे Income करने के लिए Social Networking का उपयोग कर सकते है। जैसे Facebook, Whatsapp, आदि। इसमें आपको पैसे भी Invest नहीं करने होते है। आप बिना पैसे Invest किये अच्छी Earning कर सकते है।
#4. Logo Design Se Paisa Kaise Kamaye - Logo से पैसे कैसे कमाए :
Logo क्या है logo का फुल फॉर्म क्या होता है Logo Full Form - Language Of Graphics Oriented
दोस्तों Logo Kya hai तो logo एक तरह का ऐसा Symbol होता है जोकि आपके ब्रांड की पहचान बताता है और Text और Image से मिलकर बना होता है ताकि ग्राहक को यह पता चलता है कि वह ब्रांड क्या काम करती है और किस चीज की है चाहे वह कंपनी के लिए हो चाहे किसी भी संस्था के लिए अपना-अपना logo बनाए रहती हैं जिससे ब्रांड की पहचान हो सके अगर आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बनाया है तो आप जानते ही होंगे Logo kya hai और logo क्या काम होता है।
अच्छा Logo बनाना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए बहुत सी कंपनी अपनी ब्रांड का Logo बनाने के लिए अच्छा पैसा भी खर्च करती है। आज आपको हम कुछ एप्प्स और वेबसाइट बताएँगे जिससे आप भी अपने ब्रांड के लिए Logo बना पाएँगे।
Logo Kya Hai - Logo क्या है
दोस्तों बात करें Logo Kya Hai और Logo Design से पैसे कैसे कमाए यदि आप भी Website Ka Logo बनाना चाहते है आप को बनाने में परेशानी आती है तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा बिल्कुल आसान तरीका लोगों अक्सर या को एक बहुत सारे लोगों वेबसाइट Blog के लिए लोगो डिजाइन करने में बहुत परेशानी आती है और अगर आपका कोई ब्लॉग है या वेबसाइट है या कोई Youtube चैनल है तो आपको उसके लिए एक अच्छा Logo बनाना चाहिए। तभी Visitors आपके ब्लॉग पर आते है और उससे आकर्षित होते है। और आपकी वेबसाइट के Visitors की संख्या भी बढती है। लेकिन अगर आप Logo बना रहे है तो इसके लिए आपको उसकी पूरी जानकारी होना ज़रुरी है। उसके बाद ही आप एक अच्छा Logo डिज़ाइन कर सकते है।
Mobile Se Logo Kaise Banaye - Logo कैसे बनाया जाता है?
मेरे दोस्तों आप दूसरे के Blog या Website लिए Logo डिजाइन करना चाहते हैं अभी कर सकते हैं काफी लोग ऑनलाइन logo बनवाना चाहते हैं दूसरे से और आप Logo बना कर दे सकते हैं हमसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं दुनिया भर में हर किसी को लोगों बनवाना ही होता अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए तो आप उन्हें एक प्रोफेशनल लोगो बनाकर दे सकते हैं फिर घर बैठे काम करके दोस्तों बात करें कि कैसे Logo कैसे बनाएं ऑनलाइन बहुत ही सरल वे में बताऊंगा आपको ताकि आप आसानी से Logo डिजाइन कर सकें
दोस्तों आप अपने मोबाइल से ही एक प्रोफेशनल logo बना सकते हैं अगर आपको Logo Kaise banaye 2020 थोड़ा भी नॉलेज नहीं है तब भी आप एक अच्छा logo बना सकते हैं बस आपको थोड़ा सा जानकारी होना चाहिए जिसे आप अपने मोबाइल की मदद से किसी ब्लॉक यह वेबसाइट के लिए बेहतरीन लोगों तैयार कर पाए तो चलिए जानते हैं हमें क्या क्या पता होना चाहिए तो दोस्तों आपने मोबाइल में फोटो तो बहुत Edit की होगी चाहे किसी की फोटो अपनी ही की होगी बस वैसे ही करना है और कुछ नहीं ज्यादा यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि आप नहीं कर सकते लोगो बनाना आम बात है बस आपको थोड़ी बहुत रेटिंग करनी होती है एक ऐप बताऊंगा उसकी मदद से आप एक बेहतरीन लोगों मिनटों में तैयार कर सकते हैं जो कि वो ऐप फ्री बिल्कुल फ्री है तो आइए जानते हैं Online Logo Kaise Banaye 2020 ऑनलाइन Logo कैसे बनाया जाता है
#5. Freelancing Kya Hai फ्रीलांसिंग क्या है ?
दोस्तों बात करें Freelancing Kya hai तो यह ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं वह भी घर बैठे आसानी से काम कर सकते हैं यदि आपने कोई टैलेंट है या फिर कोई भी स्किल है तो आप इस प्लेटफार्म पर काम कर सकते हैं ना कहीं आपको जाने की जरूरत ना किसी ऑफिस की सिर्फ आप घर बैठे ही Freelancing काम कर सकते हैं इस Website पर लोगों को काम करवाना होता है जैसे कि Programming,Digital Marketing,Graphics & Design, Video & Animation,Writing & Translation,Seo,Music & Audio आदि सभी Freelancing काम करना होता है
Freelancing Me Account Kaise Banaye:
दोस्त दोस्तों इस Freelancing पर आप फ्री में अकाउंट बनाकर काम को शुरू कर सकते हैं इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने Account को Create कर सकते हैं और इस पर काम कर सकते हैं
चलिए दोस्तों आप को सरल भाषा में समझाते हैं कि फ्रीलांसर पर काम कैसे करना है मान लीजिए आपको Programming का अच्छा खासा नॉलेज है तो आपसे दूसरा व्यक्ति जिसे मान लीजिए उसे एक वेबसाइट बनानी है तो आप उसकी वेबसाइट बना कर देंगे तो वेबसाइट बनाने के बदले में वह व्यक्ति आपको कुछ पैसे देगा तो इसी के कहते हैं Freelancing. और ऐसे ही आपको बहुत सारे कैटेगरी में आप काम कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं
और बात करें आप काम कैसे कर सकते हैं जो भी आप करना चाहते हैं जो भी आपके पास नॉलेज है जिस भी फील्ड चाहे प्रोग्रामिंग हो जिसमें आप परफेक्ट हो आप दूसरों को काम का अच्छे से कर सकते हो तो चलिए जान लेते हैं आप किन-किन प्लेटफार्म पर काम कर सकते हैं
Freelancer Meaning In Hindi - Freelancing वह व्यक्ति कहलाता है जो पैसे लेकर अपनी सेवा देता है,और जो व्यक्ति Freelancing करता है उसे ही Freelancer कहा जाता है| तो दोस्तों ये था What Is Freelancer In Hindi
तो चलिए जान लेते हैं कौन सी वेबसाइट पर आप काम कर सकते हैं
Best Freelance Websites 2020 :
- 1. Fiverr
- 2. Upwork
- 3. Toptal
- 4. Simply Hired
- 5. PeoplePerHour
- 6. Aquent
- 7. Crowded
- 8. The Creative Group
- 9. 99Designs
- 10. Nexxt
- 11. Writer Access
- 12. TaskRabbit
- 13. Skyword
- 14. Designhill
- 15. Freelancer
- 16. Guru
- 17. Hireable
- 18. FlexJobs
पोस्ट के बारे में:
आपको ये इस पोस्ट में आप को पता चल गया आप घर पर बैठे हैंOnline Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020 ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं वह भी फ्री में आज के दौर में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है ऐसे में हुए बहुत से काम को ढूंढता है और हमने आपका काम आसान कर दिया ताकि आपको कहीं जाना ना पड़े आप इन वेबसाइटों पर घर बैठे काम कर सकते हैं दोहा आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरूर कमेंट में बताना और शेयर करना ना भूलना Ok Thanks