Moj App Kya Hai - Moj App कहा का है 2022



Moj App क्या है - मोज एप्प कहा का है  और Moj App को कैसे Use करे !


नमस्कार दोस्तों एक और पोस्ट में आपका स्वागत है आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा  Moj Aap Kya Hai और Moj App Kaha Ka Hai  आपको जानकर खुशी होगी किए  Moj app india ka है ? कि बहुत सारे लोग है जो TIK TOK के इंडिया में बैन हो जाने के कारण दुखी हैं और उसके जैसे ही आप चाहते हैं तो हाल ही में इंडिया में लॉन्च कर दिया Moj App 2020 और Moj App Kaha Ka hai तो आगे जानेंगे इस  आर्टिकल में  तो बात करे Moj App क्या है  चलिए जान लेते हैं बिना देर किए हो जाए  Moj App Details के बारे में  चलिए शुरू करते हैं,


कुछ तो बात  Moj App क्या है के बारे में  चीन के साथ सीमा विवाद के बाद सरकार ने बहुत से चाइनीस एप्लीकेशन को बैन कर दिया है सुनने में आया है कि उनके इतने सारे ऐप जो कि बताया जा रहा है कि (59)  एप के बैन होने के बाद मेक  इन इंडिया  मोबाइल Application की एक प्ले स्टोर App का भरमार हो गया  इसी दौरान इंडिया में एक ऐप लॉन्च किया जोकि ShareChat  में बिल्कुल Tik Tok जैसा एक नया एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है इंडिया में जिसका नाम है Moj App 2021 क्योंकि इंडिया में  लोगों को टिक टॉक का अल्टरनेटिव चाहिए  और ShareChat में बिल्कुल बिना देर किए अपना एक ऐप लॉन्च कर दिया Moj App जो कि Google Play Store पर काफी  अच्छा माना जा रहा  है

Moj App क्या है - Moj app Developer कौन है?

 Moj App Developer के बात करें ShareChat द्वारा इस ऐप को बनाया गया है Founder भी वही है Moj app Developer  को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat द्वारा Moj App Develop  किया गया है इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया  है Moj app शॉर्ट वीडियो बनाने वाला App  है जिस पर आप एक 15 सेकंड की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और इस पर कुछ फिल्टर भी दिया गया है बात करें Video Quality की तो Video Quality बहुत अच्छे हमको देखने को मिलती है इसमें और इसका इंटरफेस बिल्कुल भी सैंपल है से कोई भी आसानी से यूज कर सकता है इस ऐप में यूजर अपनी वीडियो को शेयर कर सकता है और एक दूसरे की वीडियो देख सकता है और इसे आसानी से फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं बात करें टाइप की Moj App  मैं डांस , कॉमेडी, Vlog, फूड,Diy, इंटरटेनमेंट, न्यूज़  और Funny Videos, और Moj App क्या है  ओ खास फीचर्स  मैं खास फीचर जो भी मिलता है  लिप्सिंग  का मिलता है गाना लव शायरी जैसी के कांटेक्ट देखने को मिलेगा ।


Moj App में  क्या है - फीचर क्या क्या है?

दोस्तों Moj App में क्या है फीचर जो हमें देखने को मिल सकता है तो आपको बता दें टिक टॉक से ज्यादा फंक्शन देखने को मिल सकता है इस ऐप में Tik Tok की तरह बहुत सारे  Features हैं इसमें आपको Special Effect का Feature दिया गया है और साथ ही स्टिकर  और इमोशन जैसे बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे और दोस्तों इसके साथ ही इसका एक बहुत अच्छा  Features है लिप सिंकिग  का और इसी के साथ और भी अन्य  Features इस Moj app पर आप 15 सेकेंड्स के जो वीडियो होते हैं उनको आप बड़ी ही आसानी से Moj app पर  अपलोड कर सकते हैं एक घरेलू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म   है जिसकी है जिसकी पैरंट कंपनी जिसकी पैरंट कंपनी शेयर चैट है  Moj App क्या है गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता Moj app की फीचर्स Tik Tok  जैसे सेम है इसमें आपको शॉर्ट वीडियो बनाने का ऑप्शन दिया जाता है Eeffect  स्टिकर्स  इमोशन जैसे फीचर देखने को मिलता है मूल के 15 सेकंड की वीडियो डाला जा सकता है  खास बात यह है कि आपको देखने को  मिलेगा लिप्सिंग का फीचर्स भी मिलता है काफी बढ़िया फीचर से जो कि Moj App  मैं दिया है।






Moj App Type Of Language -    मोज कितनी भाषाओं चलता  है?

तो आइए जानते हैं (Moj App) किन भाषाओं पर चलता है  जैसे कि  हम जानते इंडियन ऐप है  आपको बता दें  भारतीय 15 भाषाओं में  चलता है  तो यूज़र को कोई भी परेशानी नहीं होगी चाहे किसी भी देश का तो अपने भाषाओं में ऐप इस ऐप को चला सकते हैं  लोगों को अक्सर या दिक्कत आती है कि कि बहुत सारे ऐप होते हैं जो कि सिर्फ इंग्लिश Language को सपोर्ट करते हैं  जैसे मराठी हो  पंजाब, बंगाली,कन्नड़ दिक्कत आती है तो आप इस ऐप को अपनी मनपसंद भाषा में चला सकते हैं  अफसोस की बात यह है  कि इसमें English सपॉर्ट नहीं मिलता। Google Play Store  के मुताबिक,  बाहर की कंट्री इस Moj App को यूज़ करने में हो सकती है और इसमें आपको कमेटी इंडियन  फनी वीडियोस , इंटरटेनमेंट, न्यूज़, सोंग्स, लव शायरी, आदि कांटेक्ट देखने को मिल सकता है।

Note:-

 आपको बता दें कि Moj App में English Language सपोर्ट नहीं दिया गया है?


 Moj app में क्या है खास Features है?



 तो दोस्तों बात कर इसके खास Features इसमें  आप Short videos 15 सेकंड का अपलोड कर सकते हैं  फिल्टर ऑप्शन भी होता है ताकि आप एक बढ़िया क्वालिटी की वीडियो बना सकें और Moj App  बहुत  आसानी से अपलोड कर सकते हैं दोस्ती इसका इंटरफेस इतना सैंपल है एक कोई भी वीडियो को एडिट करके आसानी से एक प्रोफेशनल वीडियो बना सकता है तो फिर नहीं तो बढ़िया एक वीडियो बना सकता है और  और इस की खास बात यह है कि  इसमें आपको लिफ्टिंग का फीचर्स भी दिया गया है  इसी फीचर की वजह से इसे खास बनाता है कि आप वीडियो को फिल्टर करके अपलोड कर सकते हैं Moj App में  दूसरे की वीडियो देख सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं दोस्तों  व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम ट्विटर आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म  आदि,

Moj App Kya hai - Moj App किस देश का है?

तो बात कर किस देश का है (Moj app which country) तो आपको जानकर खुशी होगी कि एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ShareChat) शेयरचैट द्वारा विकसित किया गया है  जिसे 2015 में मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया था। Moj ऐप इंडिया डाउनलोड उपयोगकर्ताओं को 15 सेकंड की क्लिप को फिल्टर और इमोशन के साथ अपलोड और अलंकृत करने देता है।तो फाइनल हो गया इंडिया का ही है इसे आप भरोसा कर सकते हैं आप बिना रिस्क उठाई इस ऐप का यूज कर सकते हैं Moj ऐप किस देश का ऐप है और Moj App Kaha का है तो आपको फाइनली पता हो गया होगा कि एयर इंडिया का ही है जो कि गवर्नमेंट द्वारा ट्रस्टेड है आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं.






Moj app Founder - Moj app मालिक कौन है? 


बात करें Moj App Kya Hai और किसने बनाया (Moj App Kisne Banaya)तो आइए जानते हैं Moj App  शॉर्ट वीडियो ऐप  बनाने वाली एकमात्र कंपनी है जिसका नाम ShareChat है और इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कई लोग ने मिलकर बनाया  जिसके नाम अंकुर सचदेव, भानु प्रताप सिंह, फरीद  अहसन द्वारा स्थापित किया गया था। इस कंपनी में इतने पार्टनर मिलकर इस कंपनी को बनाया बात करें एक मीडिया रिपोर्टर के अनुसार शेयर चैट के पास 60 मिलियन से अधिक  मासिक  सक्रिय उपभोक्ता हैं  दोस्तों आपको पता चलेगा कि  Moj App Founder  इनके मालिक कौन है मालिक कौन है

Moj app को डाउनलोड कैसे करें :-

 Moj App को डाउनलोड करना है बिल्कुल सिंपल है  भारत में टिकटोक बैन होने के सबसे ज्यादा फायदा स्वदेशी शॉट वीडियो मार्केटिंग ऐप को हुआ है शॉर्ट वीडियो मार्केटिंग प्लेटफार्म  अपने आप को लॉन्च कर दिया जिसका नाम है Moj App और हैरानी किया बात है कि महेश 4 दिन के अंदर वन मिलियन से भी ज्यादा मुंह ऐप को डाउनलोड किया गया है किया जा चुका है  आपको बता दें इसको काफी अच्छी रेटिंग मिल चुकी है गूगल प्ले स्टोर में और ऐप की अपेक्षा  के अनुसार  आज की डेट में बात कर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है या ऐप 48 घंटे के अंदर 50 ,000 से भी ज्यादा डाउनलोडर मिले थे तो दोस्तों आपने मुझे लगता है कि सब लोग इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे क्योंकि बहुत सारे लोगों को शॉर्ट वीडियो आपका इंतजार था जो कि टिक टॉक जैसा फीचर्स हमें दे सके लेकिन हमें Tik Tok से भी ज्यादा फीचर देखने को मिल रहा है की अपेक्षा से कहीं ज्यादा अच्छा माना जा रहा है लोगों का कहना है कि या ऐप टिक टॉक से भी ज्यादा अच्छी फीचर समय देखने को  मिले हैं तो  जान लिया होगा कि Moj App क्या है कितना बढ़िया ऐप है

Moj App Download-डाउनलोड करने  Simple उपाय :


  • Moj App को डाउनलोड करने के लिए 2 तरीका है  आप Simple जाकर गूगल में जाकर Moj App डाउनलोड  लिखकर सर्च कर ले  सर्च करते ही गूगल में कुछ रिजल्ट दिखाई देंगे तो उस पर गूगल प्ले स्टोर की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिल सकती है जोगी कुछ ऐसी हो मिल सकती है www.play.google.com तो इस पर क्लिक करके उस Moj App Download  कर सकते हैं

  • 2.डाउनलोड करने का तरीका  आप सिंपल गूगल प्ले स्टोर में जाएं वहां पर सर्च बॉक्स में टाइप करें मोस ऐप सर्च करते ही वहां पर उसका लोगो दिख जाएगा इस आर्टिकल में आप देख ही चुके होंगे तो इस लोगों की मदद से आप पहचान लगेगी यही असली आप है तो उस पर क्लिक करके आप उसे इंस्टॉल कर ले अपने स्मार्टफोन में शॉर्ट वीडियो , फनी वीडियो, न्यूज़, मजा ले Moj App का चलिए और जानते Moj App क्या है  कैसे काम  करता है। 

Indian Apps Download - Indian App में हुई वृद्धि ? 


गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे लोग हैं इंडियन एप लिखकर सर्च कर रहे हैं और हिंदी में भी लिखा जा रहा है भारतीय स्वदेशी ऐप काफी जोरों से सर्च किया जा रहा है ओके गूगल प्ले स्टोर में सर्च ए स्कोर काफी मात्रा में बढ़ा रहा है Google Play Store  इंडियन ऐप लिखकर सर्च बढ़ चुकी है के पीछे चीन की क्रूरता है और चीन से बदला लेने का जुनून है इंडियन का सब एकजुट होके चीन के सारे ऐप के खिलाफ इंडिया में ही बहुत सारे ऐप को डिलीट किया जाएगा और इस्तेमाल करने के सनम तेरे लिए जा रहे हैं एक दूसरे से भारतीय लोग इसलिए ऐसा कर रहे हैं कि हम चीन से उसकी क्रूरता का बदला ले सके।


TikTok बैन होने से कई भारतीय ऐप्स Roposo, Bolo Indya, Chingari, Mitron और Moj को जबरदस्त फायदा मिला है। इन ऐप्स के डाउनलोड्स और यूजर्स रातों-रात बढ़ गए हैं। वहीं, Zee5 ने भी अपने शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप HiPi लाने की घोषणा की है। TikTok के साथ ही Likee शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप को भी बैन किया गया है। दोनों ही ऐप्स के यूजर्स अब स्वदेशी ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। तो आईए बात करते हैं Sharechat की शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Moj App Kya Hai के बारे में  काफी आगे हो गया है।



Indian Apps Chingari और Roposo  हुए पॉपुलर :

दोस्ती टिक टोक  बैन होने के लिए भारतीय से जो हुए पॉपुलर  मैं बहुत सारे ऐप्स जोकि रातों-रात गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोडिंग में वृद्धि हुई   तो कुछ एप्स  शामिल है जैसे Roposo, Bolo Indya, Chingari, Mitron  और Moj App को भी काफी फायदा मिल रहा है और Zee5 शॉर्ट वीडियो मार्केटिंग ऐप लाने की तैयारी में है Zee5  भी शॉर्ट वीडियो  ऐप पर काम कर रही हैं अब लोगों को चाइनीस ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी जबकि इंडिया में इतने हॉट वीडियो ऐप दौलत होने जा रहे हैं तो 2021 तक काफी सारे ऐप आ जाएंगे जो कि Users को यूज करने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी शेयरचैट  ला चुका है अपना Moj App तो  गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

आपको बता दे कुछ दिनों में Chingari और Poposo App काफी पॉपुलर हो रहे हैं चिंगारी ऐप को तो 50 लाख  डाउनलोड कर चुके हैं और बात करें रोपोसो को 5 करोड़ से ज्यादा  डाउनलोड मिल चुके हैं और साथी कुछ औरअन्य ऐप है जैसे कि Mitron जो कि एक करोड़   डाउनलोड किया जा चुका है इंडिया द्वारा  जो भी फायदा होगा हमारे भारत को ही होगा मेरी सलाह है आप भी इंडियन ऐप Moj App क्या है ही इस्तेमाल करें।


 पोस्ट के बारे में :-

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में आप जान गए होंगे कि Moj App क्या है और कहां का है, किस देश का है तो आपका कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं कमेंट करना ना भूले हैं कमेंट कर दिया करो यार आप कमेंट में बता सकते हैं कि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं मुझे लगता है कि जरूर करना  चाहते होंगे क्योंकि Tik Tok के जाने के बाद  लोगों को उसके जैसा ऐप चाहिए तो चलिए  ओके थैंक्स।



4 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post