Html में Code कैसे काम करता है ?
नमस्कार दोस्तों आप आप सब कैसे है आज मै Html में Code का क्या काम होता है बारे बारे में बात करेंगे।सबसे पहले आपको Html थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जिससे की आप समझने में आसानी हो , वेब डॉक्युमेंट्स को HTML Language में लिखा जाता है. जो की Markup Language है. यह वेब डॉक्युमेंट्स का आधार होती है.
Html me coding ka kya purpose hai code कैसे लिखते है
तो दोस्तों Html का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है नहीं तो Coding को समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है आप लोगो को Html का पूरा नाम Hypertext Markup Language होता है।
आइए अब हम HTML की दुनिया में थोड़ा पीछे चलते है और इसके इतिहास को जानने कि एक कोशिश करते है.
HTML का विकास 90 के दशक में हुआ था और अभी भी जारी है. क्योंकि HTML एक लगातार विकास करने वाली भाषा है. इसके अब तक अनेक Version आ चुके है.
HTML माननीय Tim Berners Lee के दिमाग की उपज है. सबसे पहले इन्होने ही HTML का उपयोग किया था. वर्तमान समय में HTML के विकास का जिम्मा एक संस्था “World Wide Web के पास है. यह संस्था ही अब HTML का ख्याल रखती है.
HTML Types of Version
अभी फलहाल market में HTML 5.0 चल रहा है। HTML के versions को वस्तार से जान लेते हैं।
HTML 1.0:
यह HTML का सबसे पहला version था। सन 1990 में इसे introduce किया गया था।
यह HTML का पहला version था इसलिए इस में बहुत कम features थे।
उस समय HTML में सर्फ simple text के द्वारा ही web site बनाई जाती थी।
इसके अलावा उस समय और कुछ भी नहीं किया जाता था।
HTML 2.0:
जैसे की नाम से ही पता चल रहा है यह HTML का दूसरा verson था।
इसमें HTML1.0 के सारे features थे। यह सन 1995 में introduce हुई थी।
HTML 3.2
यह सन 1997 में introduce हुई थी। उस समय HTML काफी popular हो चुकी थी और बहुत से लोग इसे use कर रहे थे।
इस version में कुछ नए Tags add किये गये थे।
HTML4.01:
यह वह version था जिसमे web site का पूरा ढाचा ही बदलने वाला था।
क्योंकि इसमें introduce हुआ CSS यानि Cascading Style Sheet।
इस version में कुछ नए tags भी आये थे। यह version सन 1999 में आया था।
XHTML:
यह version सन 2000 में आया था।
इसकी full form Extensible Hyper Text Markup Language थी।
HTML5:
Html 5 अभी तक का सबसे latest version है। यह सन 2014 में आया था।
कोई भी Website ओपन करते है
Example :
ये सभी Website Html & Css के माध्यम से बनाई जाती है. इसलिए Html का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है ,Html को Web Designing का बेसिक Language भी कहते है जो की एक Simple Language होता है।
आप बिना Coding के Website बना ही नहीं सकते है।
HTML कैसे काम करता है ?
जब कोई भी Website Web पेज से जाती है सारे Web पेज का Group Website की परिभाषा है,और इसी तरह हर Website के वेब पेज Html Language में Design हटा है। जिसमे Code लिखा जाता है वो Html के मदद से सीखते है। Html से केवल एक Web Page Design का एक Structure तैयार किया जाता है।
लेकिन उसका Color ,Size ,Margin ,Padding ,etc जैसे कई Attractive लुक हम Css के माध्मम से करते है जोकि Website को Look देता है।
और इसे Detail में जानना हो तो नीचे Example को देखे ?
Example :
नमस्कार दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताना फ्रेंड्स नीचे Comment में धन्यबाद ?
Post a Comment