Html Css Se Website Kaise Banaye | Html Kya Hai
Html css se website kaise banaye |
Html Css Se Website Kaise Banaye | Html Kya Hai in Hindi
इस पोस्ट में जानेंगे कि HTML,CSS क्या है और कैसे काम करता है। HTML एक Markup Language है, जिसे वेब Document (Web Page) बनाने के लिए विकसित किया गया है. इसका विकास 90 के दशक में हुआ था. HTML एक वेब पेज का आधार होती है और वेब पेज एक वेबसाईट का आधार होते है. HTML Web Document को बनाने के किए "Tags"का इस्तेमाल करती है.
Html Ka Full Form Kya Hota Hai - HTML का पूरा नाम हिंदी में :
HTML की Full Form या पूरा नाम Hypertext Markup Language होता हैं. जिसमें प्रत्येक शब्द का अलग-अलग मतलब होता हैं. आइए अब प्रत्येक शब्द का अर्थ जानते हैं. और समझते है कि HTML को Markup Language क्यों कहा जाता हैं।
HTML एक Computer की Language होती है, जिसे Website बनाने में Use किया जाता है, HTML कई तरह के Tags से मिलकर बना है HTML को Tim Berners-Lee ने 1980 में बनाया था|
जब Internet की शुरुआत हुई थी तब एक Complete Website HTML से ही बनाई जाती थी, लेकिन अब बहुत सारी Computer Language है जिन्हें Use करके आप Website, Blog बना सकते हो .
HTML Kaise Kaam Karta Hai - Notepad Me Html Page Kaise Banaye:
HTML सिखने के लिए सबसे पहले आपको एक Simple Text Editor और Internet की ज़रूरत होती है|
HTML बहुत से Tag प्रदान करता है जो Colours, Font Size, और Graphics के Use से आपकी Website को ज्यादा Attractive बनाता है, HTML Tag Browser को यह बताता है की उस Tags में लिखे गये Elements को Website पर कैसे और कहाँ Show किया जाये, HTML से सिर्फ एक Webpage Design किया जाता है HTML में Webpage का पूरा Structure बनाया जाता है| Html Css Se Website Kaise Banaye
अगर आप को HTML सीखना है। तो HTML सीखने के लिए Notepad का Use करे जिससे की आप को सारे < Tags > याद हो सके। जिससे सिखने में Help मिलेगी। जब आपको HTML <Tag > का थोड़ा knowledge हो जाये तो आप Notepad ++ या Sublime Text Editer का इस्तेमाल कर सकते है
Html Aur Css Se Website Kaise Banate Hai
Html Aur Css Se Website Kaise Banate Hai
HTML Tag क्या है ? | Html Se Website Kaise Banaye :
हम अपनी Browser की File के लिए ाँकि व्याख्या और उन्हें प्रदर्शित करने कट लिए HTML Tag का प्रयोग करते है। HTML के Document के अनेक लक्षणों को हम Tag के अन्तर्गत लिखते है Tag को हम < h > और </h > इनसे Start और End किया जाता है दोनों Tag एक तरह दिखाया जाता है अंतर सिर्फ इतना है कि इनको/के माध्यम से लिखा जाता है सभी HTML Program की ब्रेड संरचना होती है पूरे Page पर< HTML> और</HTML> Tag मैं बंद होता है।
इन Tags दो अलग Section होते हैं <Head> </Head>
और body <Body> </Body> का प्रयोग करके बनाया जाता है।
<! DOSTYPE html > Dostype html यह बताता है की यह HTML5 Version है।
Html Css Se Website Kaise Banaye :
Post के बारे में:
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि ( Html Css Se Website Kaise Banaye )और अगर आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर दूंगा Ok Thanks