Neem ke fayde

Neem ke fayde (नीम के फायदे )

Neem ke fayde

नमस्कार दोस्तों  आप सब कैसे है\  आज  मै नीम के फायदे के  बारे बताऊंगा। 
 अगर आप किसी कारण  आप अपना हाथ जला बैठे हैं तो तुरंत उस जगह पर नीम की पत्ती  को पीसकर उस लेप को लगा ले क्योंकि नीम की पत्ती में एंटीसेप्टिक गुड पाया जाता है

कान में दर्द   (Neem ke fayde):-

अगर आपके कान में दर्द रहता है तो नीम का तेल  मददगार साबित होगा आपके लिए सिर्फ 2 बूंद कान में डाल लें।

कान  बहाने  की  शिकायत 

  बहुत सारे  लोगों का कान बहने की शिकायत होती है तो नीम का तेल काफी फायदेमंद होगा।

कुछ समय पहले नीम की दातून काफी अच्छी मानी जाती थी। एक ओर दांत और मसूड़ों के लिए महंगे महंगे
टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं और वहीं पर नीम की दातून हमारे लिए पर्याप्त होती थी नीम की दातून पारलिया के रोकथाम के लिए अच्छी मानी जाती थी।

पेट दर्द  की समस्या 

नीम की पत्ती पीस के पेस्ट बना ले फिर छोटी छोटी गोली तैयार कर ले। और धूप में सुखा लें सुबह खाली पेट एक गोली शहद में डूबा के खाने से काफी लाभ मिलेगा ।   यह  ना  कर पाए तो सुबह खाली पेट नीम की पत्ती खाकर एक गिलास पानी पी ले उससे भी काफी फायदा मिलेगा।

बालो की समस्या (Neem ke fayde):-

बालों में नीम का तेल लगाने से हमारे बालों की रूसी खत्म हो जाती है तथा  इसका नियमित इस्तेमाल करने से गंजापन की शिकायत से दूर रहते हैं और बाल भी भुरा नहीं होने देता।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो जरूर बताना comment me और हमारी पोस्ट को लाइक करना जिससे कि हमें मोटिवेशन मिले ऐसे ही हम जानकारी आपको पहुंचा सकें थैंक्स।

Post a Comment

Previous Post Next Post