Google me Aapni Website ko Kaise laye - Google में अपनी Website को कैसे लाएं 2021

  Google  में अपनी Website को कैसे लाएं : 

Google me Aapni Website ko Kaise laye

Website Ko Google me Kaise Laye - गूगल में Website कैसे लाते है हिंदी :


नमस्कार दोस्तों एक और पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Google me Aapni Website ko Kaise laye अगर  आप भी अपने Website को गूगल में लाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और अपने Blog Website पर Traffic  भी लाना चाहते हैं तो  अपनी वेबसाइट को  गूगल में Verify  कराना बहुत ही जरूरी है ताकि आपकी Website Google Page में आ सके और वहां से Traffic आपके वेबसाइट पर आ सके. 

गूगल में Website कैसे लाते है - Website First Page कैसे लाएं हिंदी   :


अपने वेबसाइट को First Page पर लाने के लिए सबसे पहले आपको Google Webmaster Tool में अपने वेबसाइट को Submit करना पड़ता है. जिसे हम Google Search Console के नाम से भी जानते हैं. दोस्तों यह भी Google का ही सर्विस है.अगर दोस्तों आपकी साइट Google Search console सबमिट कर देते हैं तो वहां की   Crawler आपकी साइट को इंडेक्स कर लेंगे  वहां से आपकी साइट पर Traffic आना शुरू हो जाएगा  वहां से आपकी साइट की लिंक पर क्लिक करके सब लोग आपकी Website पर Visit करेंगे 

 Google Search Console में Website कैसे Add करे  : 


  दोस्तों सबसे पहले आपको जाना होगा गूगल में Google में Type  करना होगा Google Search Console  करते ही आपके पास सबसे पहला Link आ जाएगा और उस पर Click  करें 

Google में अपनी Website को कैसे लाएं - 


  दोस्तों सबसे पहले आपको Simple Google Open कर लेना है उसके बाद उसमें Type  करें Google Search console सर्च करते ही आपके पास सबसे पहला Link आ जाएगा और उस पर Click  करें  कुछ आपको ऐसा Page देखने को मिलेगा  नीचे Bottom  थोड़ा ऊपर आपको Start now का बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस जारी रखें

Google me aapni site ko kaise laye

आपको Add property   पर क्लिक करना होगा उसके बाद कुछ ऐसा पेज खोलकर आपके सामने आएगा जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
Google me Aapni Site Ko kaise laye


उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है.



Google me Aapni website ko kaise laye


 
अब आपको अपनी Website को Verify करना है जिसके लिए आपको कई Option दिखाई देंगे  आपको सबसे नीचे चले जाने है और वहा पर Setting  क! ऑप्शन देखने को मिलेगा. Simply Click  करना है.





Ownership verification पर क्लिक करना है  उसके बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा 



Head tag ऑप्शन पर क्लिक करना है  और वहां पर कुछ Code आपको देखने को मिल सकता है Simply  आपको Code  को Copy करना है और  Blogger या Wordpress के Edit HTML में जाकर <Head> Tag के नीचे Paste करना है




Google me Aapni website ko kaise laye






  इसके बाद आपको  Copy  किए हुए code को Edit HTML  में Simply <Head> के नीचे Paste  करके Save कर देना है 





Google me Aapni Website ko Kaise laye




आपको फिर से  Google Search console में  जाना है Verify के Option पर क्लिक करना है और  क्लिक करते ही Successfully verified देखने को मिलेगा बस आपकी वेबसाइट  Google Search console Add हो चुकी है 

 



  Post के बारे में :



दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान गए होंगे कि Google me Aapni Website ko Kaise लाना है और  कैसे Add  करना है अपनी साइट को जरूर जान गए होंगे  फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं  मैं उम्मीद करता हूं आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द दे सकूं Ok Thanks !





Post a Comment

Previous Post Next Post