Infinix ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया | Infinix Hot 11 Review Hindi
Infinix Hot 11 Review Hindi : 4जी नेटवर्क पर फोन की बैटरी को लेकर 22 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया गया है। Infinix Hot 11 2022 का मुकाबला Realme C31, Poco M3 और Redmi 10 जैसे फोन से होगा। Infinix Hot 11 Review Hindi : Hello दोस्तों आज हम बात करने वाले Infinix Hot 11 5G के बारे में Infinix कंपनी ने आपना 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है जो काफी कमाल के Features के साथ मार्केट में नया फोन आया है और Infinix Hot 10 5G का अपग्रेडेड वर्जन है Infinix Hot 11 5G में Unisoc T610 पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। तो आये जानते हैInfinix Hot 11 5G Phone के Features के बारे में मैंने इस पोस्ट में पूरा डिटेल्स में बताया है।
Specifications :
Infinix Hot 11 5G Phone Display
तो फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 16.62 सेंटीमीटर लगभग आपको 6.7 inch आपको डिस्प्ले देखने को मिल सकता है बात करें तो Resolution की तो आपको दिया जा रहा है 1080x2400 Pixels. तो काफी बड़ी स्क्रीन मिल रही है आराम से HD Videos का मजा ले सकते हैं। Infinix hot 11 5G में सेल्फी कैमरा के जरिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है। और Corning Gorilla Glass v3 से साथ आता है यह फ़ोन और Multi-touch Capacitive भी दिया गया है।
Infinix Hot 11 5G PHOTO And Camara
इसमें जो आपको कैमरा मिल रहा है वह Rear camera (Primary) 13 MP का काफी बढ़िया के कैमरे दिए गया हैं आप इसमें हाई HQ वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है अगर आपको घूमना पसंद है तो आपको इस फ़ोन को जरूर लेना चाहिए वैसे कैमेरा अच्छा दिया गया है और Wide Angle lens और 26 mm focal length के साथ आता है और Rear camera (Secondary) Camera 8 MP resolution और Ultra-Wide Angle lens के साथ आता है और Front camera 8 MP Wide Angle lens के साथ सिंगल देखने को मिलेगा
Camera Features :
Auto Flash
Auto Focus
Face detection
Touch to focus
Infinix Hot 11 Ram Performance
इसमें RAM की बात करें तो 4GB RAM दिया गया है Processor की बात करे Unisoc T610 मिल सकता है आप इसमें 2 (Octa Core) और 2.0GHz, Dual core, और Graphics Mali-G57 MC2 दिया गया है इसमें आप कोई भी गेम को बहुत ही आसानी से चला सकते है इस फ़ोन में Ram को बढ़ाना चाहिए था Infinix Company को तब भी काफी अच्छा है यह फ़ोन Infinix Hot 11 Performance.
Infinix Hot 11 Storages Performance
इसमें Storage 64GB दिया गया है जिसमे आप बहुत सारे HD Video,4K Vidoes Photos ,4K Movie रख सकते हैं लेकिन आप के युग में हर कोई HD में Video और Images को डाउनलोड करना चाहता है इस फ़ोन में Storage को बढ़ाना चहिये था पर आप परेसांन न हो इसके स्टोरेज को बड़ा सकते है Up to TB (Hybrid Slot) के साथ और इस तरह आप स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
Infinix Hot 11 Battery Performance
इसकी बैटरी की बात करे तो 5000mAH क्वालिटी दिया जा रहा है जो कि काफी देर तक चलेगी लोगों को अक्सर चार्जिंग की प्रॉब्लम होती है इस फोन में आपको 5000mAH Li-Polymer Battery देखने को मिलता है जो इसमें Fast, 10W.की Fast Charging की सुविधा मिलती है। और चार्जर C Port मिल सकता है USB OTG, और GPS के साथ GLONASS देखने को मिल जाता है
Infinix Hot 11 5G Phone Price
प्राइस की बात करे Infinix Hot 11 5G के 4GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है।
Post के बारे :
हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और इस पोस्ट में आपने जाना Infinix Hot 11 Review Hindi के बारे मे अगर यह फ़ोन आपको पसंद आया हो तो जरूर अपनी राय देना अगर आपका कोई सवाल हो Infinix Hot 11 से लेकर तो हमें निचे कमेंट कर के पूछ सकते है।
Post a Comment