Hello दोस्तों जैसे की आप सब जानते होने की Google Map Kya हैं और इस्तेमाल भी किया होगा जब आप लोग कभी रास्ता भूल जाते हैं या किसी नए शहर में जाते हैं सही Location पर पहुँचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल जरुर करते होंगे. पर क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप से भी पैसे कमायें जाते हैं मैं इन्हीं सारे सवालों का जवाब देने वाला हूं इस पोस्ट में इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए मैं आपको पूरी डिटेल में बताऊंगा Google Map Se Paise Kaise Kamaye में चलिए शुरू करते हैं।
गूगल मैप से पैसा कमाने का तरीका (Google Map Se Paise Kaise Kamaye)
बहुत लोगों के लिए अभी नहीं पता कि गूगल मैप से पैसे कमाए जा सकते हैं आपको बता दें कि लोग गूगल मैप से लाखों रुपए कमा रहे हैं आज की तारीख में अगर आपको यह नहीं पता कि Google Map Se Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बताऊंगा बहुत लोग सोचते हैं कि Google map से पैसा कैसे कमाए और फिर इससे पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है।
Google मैप क्या है (Google Map In Hindi)
बात करेगी गूगल मैप क्या है Google Map गूगल कम्पनी की एक वेब आधारित सर्विस है जिसमें पूरी दुनिया के भौगोलिक क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी है. गूगल मैप के द्वारा यूजर यातायात की ताजा जानकारी, सही Location का पता और नए स्थानों की खोज जैसे अनेक कार्य कर सकते हैं.
आप गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए
लोकल गाइड बनकर गूगल मैप से पैसे कमाए:
तो बात करें गूगल मैप पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल Google मैप में आपको पॉइंट कमाना होता है गूगल मैप की सर्विस को बेहतर बनाने के लिए आप अपना योगदान दे सकते हैं जिसके बदले में आपको पॉइंट प्राप्त होते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि जो हम गूगल मैप में अपना योगदान देते हैं उसके बदले में पॉइंट मिलता है और पॉइंट के बदले हमें पैसा मिलते है आपको बताया देखें ऐसा कुछ नहीं होता आप जो गूगल मैप के लिए योगदान देते हैं उसके बदले में में पॉइंट मिलता है वह एक रिकॉर्ड है।
आप Google Map का Local गाइड बनकर बहुत सारा Reward जीत सकते और उसके साथ साथ पॉइंट भी Earn कर सकते है
आप भी गूगल मैप पर Local Guide बनना चाहते हैं तो नीचे बताये गए सभी Step को फॉलो करें :
- सबसे पहले गूगल मैप में अपनी Gmail ID से Login कर लीजिये.
- सबसे ऊपर अपनी Profile वाले Option पर क्लिक
- करें और Your Profile पर क्लिक करें.
- यहाँ अपनी Image पर क्लिक करें.
- Join Local Guide पर क्लिक करें. और इसके बाद Join Now पर क्लिक करें.
- गूगल मैप पर लोकल गाइड कैसे बनें
अब अपनी City Select करें और Privacy Policy & Terms And Condition को Accept करके Start पर क्लिक करें.
इस सारे स्टेप को Complete करने के बाद आप गूगल मैप पर Local Guide बन जायेंगे।
गूगल मैप पर पॉइंट कैसे claim करें
जब आप लोकल गाइड बन जाते हैं उसके बाद आप चाहेंगे पॉइंट Earn करना आइए जानते हैं गूगल मैप में पॉइंट कैसे claim करे अगर आपको घूमना पसंद है बहुत ही आसानी से पॉइंट Earn कर सकते हो आप जिन स्थानों घूमने जाते हैं ऐतिहासिक स्थान हो या Moll,Hotel, Shop etc. हो सकता है उन स्थानों घूम रेटिंग दे सकते हैं और अपना अनुभव लिख सकते हैं इस तरह आपको कुछ पॉइंट प्राप्त होंगे इसी तरह आप पॉइंट क्लेम कर सकते हैं
गूगल मैप पर पॉइंट प्राप्त करने के तरीके –
- Review आप जिस स्थान में गए वहां के बारे में रिव्यु Add कर सकते हैं.
- Rating – अपने अनुभव के अनुसार घूमे Place के हिसाब से रेटिंग दे सकते हैं.
- Answer – घूमे हुए स्थानों के बारे में कुछ प्रशनों के उत्तर दे सकते हैं.
- Photo And Video : घूमे हुए स्थान की फोटो लेकर या विडियो बनाकर गूगल मैप में जोड़ सकते हैं.
- New Place – नए स्थान की जानकरी गूगल मैप में जोड़ सकते हैं.
- New Road – किसी नए रोड की जानकरी को आप गूगल मैप में Add कर सकते हैं.
Google My Business से पैसे कमाए
अगर आप Google My Business से पैसे कमाना चाहते है तो कुछ नहीं करना बस आपको अपनी किसी संस्था, व्यक्ति, दुकान या अन्य स्थान का पता गूगल मैप पर लिस्ट करना हैं किसी दूसरे व्यक्ति का पता लिस्ट करवा कर और कुछ पैसा कमा सकते हैं क्या तरीका बहुत ही आसान है इसे आप मोबाइल से बहुत आसानी से कर सकते हैं वह भी घर बैठे आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं तो आप इस तरह गूगल my बिजनेस से पैसा कमा सकते है।
अगर कोई खुद का बिजनेस है तो आप गूगल My बिजनेस में ऐड कर सकते हैं अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और कस्टमर को ऐड कर सकते हैं और इस तरह आप गूगल my बिजनेस ज्यादा पैसा कमा सकते है।
Google My Business कैसे जोड़े लोगो को:
अगर आपके पास खुद का बिज़नस नहीं है तो आप लोगों के बिज़नस को गूगल मैप में Add करके उनसे 100 से 1000 रूपये तक चार्ज कर सकते हैं. पर इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी, आपको ऑफिस और दुकानों में जाना होगा. वहां Owner से मिलकर उन्हें Convince करना होगा. उन्हें गूगल मैप पर बिज़नस Add करने के फायदों के बारे में बताना होगा जिससे वह Google my Business मे रुचि ले।
लेकिन अगर आप दिन भर में 10 या 20 लोगों को भी गूगल मैप में Add कर देते हैं और प्रत्येक दिन 200 से 400 रूपये चार्ज करते हैं तो आप 2000 से 4000 रूपये एक दिन के आसानी से कमा सकते हैं.
गूगल मैप में बिज़नस ऐड कैसे करें
स्टेप 1 – सबसे पहले ऊपर Profile वाले Option पर क्लिक करें और Add Your Business वाले Option पर क्लिक करें.
स्टेप 2 – इसके बाद अगले पेज में आपके अपने Business का नाम और Category को Fill करके Next के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 – इसके बाद आपको अपने Business की सारी Details भरनी है जैसे :
- Business Location
- Service Area
- Contact Detail
- आपकी सर्विस
- बिज़नस के खुलने और बंद होने का समय
इस प्रकार की सारी जानकारी Submit कर दे
स्टेप 4 – यह सब कर लेने के बाद आपको कुछ दिन इन्तजार करना है गूगल Location को Verify करने के लिए एक PIN आपके द्वारा Add की गयी Location पर भेजता है. उस कोड को Add करने के बाद आपको बिज़नस गूगल मैप में Add हो जाएगा.
Post के बारे में
हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसमें आपने जाना गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए और इससे पैसा कैसे कमाए और Google My Business में पता ऐड करके पैसा कैसे कमाए अगर आपका कोई सवाल हो इस पोस्ट से संबंधित तो हमें कमेंट कर सकते हैं ।
Post a Comment