Khata Me Kitne Paise Hai Kaise Check Kare / आधार नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे / सभी बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन Google Par Khata Kaise Check Kare / अकाउंट नंबर से बेलेंस चेक करे SBI खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें घर बैठे Online
Hello दोस्तों आज हम Khata Me Kitne Paise Hai Kaise Check Kare और भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करना इसी सारे सवालों के जवाब देने वाला हूं लोगों को हमेशा यही प्रॉब्लम रही है हम आपने Bank Account ka Balence Kaise Check Kare मै जो तरीका बताने वाला हूं आप आपने घर बैठे आपने Bank Account ka Balence Check kar पाएंगे तो मेरी Request हैं आप इसे Post को ध्यान से पूरा पढ़े इसमें मैंने पूरा डिटेल्स में बताया है आपके खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें तो चलिए शुरू करते हैं।
मोबाइल नंबर से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है?
यादि आपका मोबाइल नंबर आपकी बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है तब आप बहुत आसानी से आपने खाते का Balence चेक कर सकते है।
अगर आपको मोबाइल आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप उसे अवश्य लिंक करा लें इससे बहुत से जरुरी हो जाता है बैलेंस चेक करने के लिए।
आप घर बैठे आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा बैंक के इंक्वायरी नंबर या sms के द्वारा भी अपने अकाउंट में बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
Balance चेक करने का Toll Free Number
बैलेंस चेक करने के लिए SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने की एक फ्री सुविधा है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
अपना SBI चेक करने के लिए आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
जिसके बाद एक SMS के माध्यम से आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
BOI Balance Check Toll Free Numbers List 2022
Internet Banking से Bank Balance कैसे चेक करे?
तो बात करते है इन्टरनेट बैंकिंग की तो अगर आप अपनी बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आपको यह बताने की यहाँ आवश्यकता नहीं होगी कैसे आप Internet Banking की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि आप नए है और पहली बार इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहे है तो आपको थोडा गाइड करना ज़रूरी है -
आपको सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट में विजिट करना होगा।
अपना Username और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें।
लॉग इन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करे।
अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे।
आपके बैंक खाते में मौजूद बैलेंस कितना है आपको दिख जाएगी।
Phone Banking से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे:
दोस्तों Phone Banking से पैसा चेक करना बहुत ही आसान है पुराना तरीका गया अब आप कुछ एप्लीकेशन की मदद से अपना पैसा चेक कर पाएंगे इस नए तरीके से आपको बहुत कुछ मिल सकता है जैसे किसकी Product पर Discount या caskback मिल सकता है।
आज के समय में बहुत सी ऐसी एंड्राइड एप उपलब्ध हो गयी है जैसे Google Pay ,Paytm, जो UPI के माध्यम से फ़ोन बैंकिंग उपलब्ध करा रही है.
इन Apps के माध्यम से Online Bank Balance चेक करना हो या फिर Money Transfer के अलावा Online Bill Pay करना जैसी सुविधाएँ सिर्फ एक ही जगह उपलब्ध है।
हम इन एप की मदद से बिना बैंक जाये सिर्फ इन्टरनेट की मदद से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है:
Bhim App से बैलेंस कैसे चेक करे?
सबसे पहले एप को ओपन कर ले.
अपना पिन डाल कर एंटर करे.
बैंक अकाउंट पर क्लिक करे
इसके बाद Check balance पर क्लिक करे.
अपना UPI पिन डाले और फिर क्लिक करे.
आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा.
Phone Pay से बैलेंस कैसे चेक करे?
अपने फ़ोन पे एप को ओपन कर ले.
ओपन करने के बाद Bank balance पर क्लिक करे.
उसके बाद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे.
फिर अपना UPI Pin डाले.
इसके बाद आपको आपके बैंक खाते में मौजूद राशि की जानकारी मिल जाएगी.
Google Pay से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे:
Google Pay ओपन कर ले.
अपनी प्रोफाइल में जाएँ.
फिर Bank Account पर क्लिक करें.
फिर View Balance पर क्लिक करे.
अपना UPI पिन डाले.
आपको आपका बैंक बैलेंस पता चल जायेगा.
HDFC खाते का बैलेंस कैसे पता करे ?
HDFC खाते का बैलेंस कैसे पता करने के लिए ग्राहक अकाउंट का बैलेंस टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर कॉल करके और मिनी स्टेटमेंट 1800 1800 270 3355 पर कॉल करके जान सकते हैं।
इसके अलावा चेक बुक 1800 270 3366 पर कॉल करक प्राप्त कर सकते हैं।
अकाउंट स्टेटमेंट के लिए ग्राहक 1800 270 3377 पर कॉल कर सकते हैं
मोबाइल बैंकिंग के लिए 1800 270 3344 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
बैंक यूएसएसडी कोड से अपना Bank Balance कैसे चेक करे?
State Bank of India- *99*41#
Bank of India- *99*47#
Indian Bank- *99*58#
India Overseas Bank- *99*52#
Punjab National Bank- *99*42#
Bank of Maharashtra- *99*61#
United Bank of India- *99*63#
Corporate Bank- *99*57#
UCO Bank- *99*56#
HDFC Bank- *99*43#
ICICI Bank- *99*44#
Bank of Baroda- *99*48#
Canara Bank- *99*46#
IDBI Bank- *99*49#
Oriental Bank of Commerce- *99*53#
Axis Bank- *99*45#
Syndicate Bank- *99*55#
Union Bank of India- *99*50#
Central Bank of India- *99*51#
Allahabad Bank- *99*54#
Dena Bank- *99*65#
Yes Bank- *99*66#
State Bank of Patiala- *99*62#
Karnataka Bank- *99*76#
Kotak Mahindra Bank- *99*68#
Krur vysya Bank- *99*75#
Mehsana Urban Co-operative Bank- *99*82#
Hasti Co-operative Bank-*99*89#
Nainital Bank- *99*80#
Post a Comment