Hello दोस्तों आज हम टोपोलॉजी क्या है और वह कितने प्रकार के होते है टोपोलॉजी नेटवर्क की आकृति या लेआउट को कहा जाता है नेटवर्क के विभिन्न नोड इस प्रकार एक दुसरे से जुड़े होते है और कैसे एक दुसरे के साथ कम्युनिकेशन स्थापित करते है, उस नेटवर्क को टोपोलॉजी ही निर्धारित करता है टोपोलॉजी फिजिकल या लौजिकल होता है। Computer को आपस में जोडने एवं उसमें डाटा Flow की विधि टोपोलॉजी कहलाती है। टोपोलॉजी किसी नेटवर्क में कम्प्यूटर के ज्यामिति व्यवस्था (Geometric Arrenment ) को कहते है।
नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है?
अब बात करे नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है तो नेटवर्क टोपोलॉजी न केवल भौतिक (physically) रूप से बल्कि (logically) रूप से नेटवर्क के लेआउट, Virtual आकार या संरचना को परिभाषित करता है। एक नेटवर्क में एक ही समय में एक फ़िज़िकल और एक से ज़्यादा लॉजिकल टोपोलॉजी हो सकते हैं।
नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार
Network topology वैसे तो network topology के मुख्य रूप से दो ही प्रकार होते हैं.
Physical Topology
Logical Topology
Physical Topology क्या है?
फिजिकल टोपोलॉजी से हमारा तात्पर्य यह है की यह डिवाइसेस के भौतिक लेआउट का प्रतिनिधित्व करता है। जैसे की इस नेटवर्क टोपोलॉजी में जुड़े डिवाइसेस, कनेक्टेड कंप्यूटर और केबल आदि। यह नेटवर्क पर डिवाइसेस की व्यवस्था और एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करने के तरीके को भी संदर्भित करता है।
Logical Topology क्या है?
लॉजिकल टोपोलॉजी किसे कहते है? लॉजिकल टोपोलॉजी एक कंप्यूटर नेटवर्क पर डिवाइस अरेंजमेंट से है की वे एक दूसरे के साथ कैसे कम्युनिकेशन करते हैं। लॉजिकल टोपोलॉजी में इस बात का वर्णन करता है कि नेटवर्क पर सिग्नल कैसे कार्य करते हैं।
Topology ke प्रकार ( Types of topology )
- बस टोपोलोजी (Bus Topology)
- रिंग टोपोलोजी (Ring Topology)
- स्टर टोपोलोजी (Star Topology)
- मेश टोपोलोजी (Mesh Topology)
- ट्री टोपोलोजी (Tree Topology)
- हाइबर्ड टोपोलोजी (Hybrid Topology)
बस टोपोलोजी (Bus Topology)
BUS TOPOLOGY एक ऐसा नेटवर्क सेटअप है जिसका प्रत्येक नोड्स एक ही सिंगल केबल से कनेक्टेड होता है जिसे बैकबोन भी कहा जाता है। इस टोपोलॉजी में विभिन्न उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए RJ-45 केबल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे डाटा फ्लो का दिशा एक ही डायरेक्शन में होता है।
लाभ (advantages ):
बस टोपोलॉजी बहुत ही सस्ती Topology होती है।
Bus Topology को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है।
इस Topology में काफी कम केबल का इस्तेमाल किया जाता है।
हानि (Disadvantages) :
टर्मिनेटर का उपयोग करना चाहिए। बस नेटवर्क की क्षमता कम होती है, क्योंकि इससे जुड़े उपकरणों की संख्या बढ़ जाती है। यह भारी ट्रैफिक वाले नेटवर्क के लिए उपयुक्त नहीं है। सुरक्षा बहुत कम है क्योंकि सभी कंप्यूटर स्रोत से भेजे गए संकेत प्राप्त करते हैं।
रिंग टोपोलोजी (Ring Topology)
रिंग टोपोलॉजी एक Network Configuration है। जिसमें प्रत्येक डिवाइस अपने पड़ोसी डिवाइस (Workstation, Server, Printer) से कनेक्ट रहता है। सिग्नल के चारों ओर घूमने के लिए यह एक Ring बनाते है। इसमें Data Packets एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक तब तक घूमते है जब तक की वह अपने Destination तक नहीं पहुँच जाते है।
लाभ (Advantages ):
रिंग टोपोलॉजी के लाभ (Advantages) यह बहुत ही व्यवस्थित नेटवर्क है। जहाँ प्रत्येक डिवाइस Token Access कर सकते है। Network Performance प्रभावित हुए बिना ही अतिरिक्त Workstation को Add कर सकते है। इस Topology में डाटा का प्रवाह एक ही दिशा में होता है जिसकी वजह से Packet के Clash होने का खतरा कम रहता है।
हानि (Disadvantages) :
एक Workstation के बंद होने पर पुरे Network पर इसका प्रभाव पड़ता है।
Unidirectional Ring की वजह से एक Data Packet (Token) को सभी Nodes से गुजरना पड़ता है।
प्रत्येक Workstation को नेटवर्क से जोड़ने के लिए जो Ethernet Cards और Hubs/Switches आवश्यक होता है वह काफी महंगा होता है।
नेटवर्क के दौरान किसी Node को Add और Remove करना बहुत ही मुश्किल है जिससे की नेटवर्क की गतिविधि में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
डिवाइस को Move करने, Add और Change करने पर नेटवर्क प्रभावित हो सकता है।
स्टार टोपोलोजी (Star Topology)
इस टोपोलॉजी में सारे computers (nodes) directly एक hub या switch से connected होते है। star topology का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें एक central network device या एक hub जो कि एक server की तरह काम करता है और बाकी के सारे computers इस hub या switch से directly connected रहते है।
लाभ (advantages ):
नेटवर्क का प्रदर्शन सेंट्रल हब की क्षमता पर निर्भर है। नए नोडस या उपकरणों को जोड़ने में आसान: स्टार टोपोलॉजी में नए नोट्स को नेटवर्क के बाकी हिस्सों को प्रभावित किए बिना आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसी प्रकार घटकों को भी आसानी से हटाया जा सकता है। यह साइबर अटैक से बचा सकता है।
हानि (Disadvantages) :
स्टार टोपोलॉजी के हानि (Disadvantages) स्विच के Fail होने पर पूरा नेटवर्क Fail हो जाता है क्योंकि इसमें कोई भी Node Communicate नहीं कर सकता है। Hub को ज्यादा Resources और पूर्ण रखरखाव की जरुरत होती है क्योंकि यह Star Topology का Central System (केंद्रीय प्रणाली ) होती है।
मेश टोपोलोजी (Mesh Topology)
मेष टोपोलॉजी एक प्रकार की ऐसी नेटवर्किंग है, जिसमें सभी Node आपस में डाटा वितरित करते है। जिस तरह से इसमें डाटा वितरित किया जाता है तो यह एक जाल की आकृति बनाते है इसलिए इसे Mesh Topology कहते है। यह नेटवर्क डाटा को डिवाइस और क्लाइंट के बीच आसानी से रुट करने के लिए सेट किये गए होते है।
लाभ (advantages ):
अगर एक डिवाइस Fail होता है तो नेटवर्क में किसी तरह का ब्रेक या Data Transmission नहीं होता है। Device Add किये जाने पर अन्य डिवाइस के बीच Data Transmission का कार्य बाधित नहीं होता है। इसमें दोष की पहचान करना सीधा काम है।
हानि (Disadvantages) :
Power की आवश्यकता ज्यादा होती है क्योंकि इसमें सभी Nodes को हर समय Active रहना और Load Share करना होता है।
अनावश्यक Connection की संभावना ज्यादा रहती है जिसमें की उच्च लागत ( High Cost) और कम दक्षता के लिए अधिक क्षमता की जरुरत होती है।
Mesh के साथ Maintenance बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं।
Mesh Topology को Communication के लिए उच्च Cable और I/O Port की आवश्यकता होती है।
कम पावर वाले Wan के साथ विलंबता एक समस्या बन सकती है क्योंकि मैसेजिंग को Handle करने के लिए पर्याप्त संसाधन क्षमता नहीं हो सकती है।
ट्री टोपोलोजी (Tree Topology)
ट्री टोपोलॉजी एक विशेष प्रकार का structure होता है जिसमें की बहुत से elements एक साथ जुड़े हुए होते हैं, लेकिन हाँ ये दिखने में एक पेड़ के टहनियों के तरह प्रतीत होते हैं। सभी टोपोलॉजी में Tree Network Topology सबसे सरल होती है। आमतौर पर Tree Topology इस्तेमाल की जाने वाले नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है।
लाभ (advantages ):
इस टोपोलॉजी में एक पदानुक्रमित और साथ ही Node की Central Data को Arrange किया जाता है। और इसमें गलती को ढूँढना और रखरखाव करना आसान है Tree Topology बस और स्टार टोपोलॉजी का सयोंजन है यह बहुत ही लचीली टोपोलॉजी है और बेहतर मापनीयता भी इसमें होती है एक के क्षतिग्रस्त होने पर अन्य नेटवर्क प्रभावित नहीं होते हैं इसे विभिन्न तरह के Hardware और Software विक्रेताओं द्वारा Support किया गया हैइसको Manage और Maintain करना बहुत ही सरल है।Tree Topology हब/स्विच के द्वारा जुड़ी हुई है साथ ही इसमें बस और स्टार टोपोलॉजी की अपेक्षा बेहतर सुरक्षा है।
हानि (Disadvantages ):
इसमें एक खंड (Segment) की लंबाई सीमित होती है और जो Segment Limit उपयोग की जाती है उसके प्रकार पर निर्भर करती है।
अगर Hub फेल होता है तो पर पूरा नेटवर्क फेल हो जाता है।
इसमें बड़ी Cabling की आवश्यकता होती है।
अगर First Level के कंप्यूटर में कोई त्रुटि है तो Next Level के कंप्यूटर भी समस्या से घिर जाते है।
Nodes ज्यादा संख्या में होने की वजह से Tree Topology का Network Performance धीमा होता है।
Tree Network को Configure करना बहुत ही कठिन है।
ट्री टोपोलॉजी Main Bus Cable पर निर्भर होती है Main Bus Cable में समस्या आने पर पूरा नेटवर्क विफल हो जाता है।
Hybrid टोपोलोजी (Hybrid Topology)
हाइब्रिड टोपोलॉजी किसे कहते हैं? Hybrid Topology दो या दो से ज्यादा नेटवर्क टोपोलॉजी से मिलकर बनती है। जिनमें – Bus Topology, Mesh Topology, Ring Topology, Star Topology शामिल होती है। जैसे की अगर Star या Ring Topology को मिलाकर एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाये तो यह हाइब्रिड टोपोलॉजी कही जाएगी।
लाभ (advantages ):
हाइब्रिड टोपोलॉजी के लाभ (Advantages) यह टोपोलॉजी बहुत ही लचीली है यह Traffic को बड़ी मात्रा में Handle करता है जरुरत पड़ने पर इसमें संशोधन किया जा सकता है और Hybrid Topology के Scalable (मापनीय) होने की वजह से नेटवर्क के आकार को बढ़ा भी सकते है और त्रुटि का पता लगाना और और समस्या निवारण करना बहुत ही आसान है।
हानि (Disadvantages ):
इसे इनस्टॉल करना थोडा कठिन होता है जिसे करने में काफी लम्बा समय भी लग सकता है।
इस टोपोलॉजी का डिजाईन बहुत ही कठिन होता है।
इसमें काफी उपकरण जुड़े होते है जिसके परिणाम स्वरूप काफी इलेक्ट्रिक पॉवर का जरुरत पड़ता है।
नेटवर्क के हब में प्रॉब्लम होने पर नेटवर्क सही ढंग से कार्य नही करता है।
इसमें एक टोपोलॉजी से जोड़ने के लिए अधिक डिवाइस का जरुरत पड़ता है जिससे इसका कास्ट काफी बढ़ जाता है।
एक टोपोलॉजी को दुसरे से जोड़ने के लिए हार्डवेयर में बदलाव करना पड़ता है।
Post ke बारे में:
हम आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसन्द आई हो इसमें आपने जाना टोपोलॉजी क्या है और उसके प्रकार की होती है अगर आपको कोई सावल हो इस आर्टिकल से सम्बन्धित तो हमे कॉमेंट करे सकते है।
Some tendencies in the international market for on-line playing are additionally current on the Asian market, corresponding to on-line evolution and the growing pattern in using mobile devices, like telephones and tablets. And all these changes suggest and contain technological measures so as to to} keep up with the mounting 카지노사이트.online demand. While this appears a bit unfair to the users, this enterprise generates over $6 billion per yr and growing.
ReplyDeletePost a Comment