e-Shram Card Ke Fayde : रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या फायदे मिलेंगे ?

e Shram Card Ke Fayde


e-Shram Card Ke Fayde :  ई-श्रम कार्ड से कामगारों को क्या लाभ मिलेंगे ?



हेल्लो ^-^ दोस्तों कैसे है आप सब आज के आर्टिकल में बताने वाला हूँ e Shram Card Ke Fayde के बारे में e-Shram Card Benefits - हाल ही में सरकार द्वारा देश के असंगठित कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से 4 करोड़ कामगारों ने ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार कामगार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकृत कामगारों को e-Shram Card प्रदान किये जायेंगे।


 e-Shram Card पर एक UAN होगा। ई-श्रम कार्ड से कामगारों को क्या लाभ मिलेंगे। यहाँ हम आपको ई-श्रम कार्ड के लाभों के विषय में पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है तो हमारी आपसे Request है आर्टिकल को पूरा पढ़े तो आये देखें e-Shram Card के फायदे के बारे में पूरी Details. 


e Shram Card Ke Fayde / ई श्रम कार्ड के फायदे

Official Website 

Click here 

श्रम कार्ड के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं यहाँ हम आपको e-Shram Card Benefits (ई-श्रम कार्ड फायदे) के विषय में जानकारी देने जा रहें है। ई-श्रम कार्ड के फायदे निम्न प्रकार है –


  • यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा !
  • श्रमिक का विवरण सरकार के पास होगा !
  • 2 LAKH का दुर्घटना बीमा होगा !
  • औजार खरीदने के लिए सरकार सीधा बैंक खाते में पैसा भेजेगी !
  • यह Universal Account Number (UAN) कार्ड होगा !
  • यह गाड़ी सुनिश्चित करेगा, कि कार्ड धारक किस प्रकार का काम जानता है !
  • e shram के जरिए 12 अंकों का यू एन नंबर दिया जाएगा !
  • इस कार्ड को दिखाकर पूरे भारत में कहीं भी काम कर सकते हैं !



ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें -

e Shram Card Ke Registration करने के लिए उम्मीदवार श्रमिक या कामगार की न्यूनतम आयु 16 साल और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक हो सकती है। देश के लगभग 38 करोड़ से अधिक कामगार ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकते है। इन श्रमिकों में प्रवासी और कृषि श्रमिक आदि सम्मिलित है।

  •  अगर श्रमिक  (ESIC)  Employees' State Insurance Corporation  है तो वह Registration  नहीं कर सकते है  ।  
  • अगर श्रमिक  (EPFO) Employees' Provident Fund Organization  है तो वह Registration  नहीं कर सकते है। 

E Shram Card Kaun Banwa Sakta Hain - कौन कौन बनवा सकते है। ई श्रम कार्ड ? 


भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड लांच किया है ! देश में लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र में कामगार करने वाले हैं ! इन्हीं लोगों के ई श्रम कार्ड बने हैं ! सरकार ने नीचे दिए गए काम करने वालों का E SHRAM CARD बनाने का लक्ष्य रखा है !


  • छोटे और सीमांत किसान
  • एकृषि मजदूर
  • शेरक्रॉपर्स
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिल में काम करने वाले

ई श्रम कार्ड आवश्यक दस्तावेज ?



यदि आप UAN CARD बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्न  दस्तावेजों की आवश्यकता होगी -

1. आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर


2.ऑप्शनल दस्तावेज
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • काम करने का प्रमाण पत्र

E Shram Card के लिए Registration कैसे करे  ?


उम्मीदवार ई-श्रम कार्ड के लिए आप को इंडिया का नागरिक होना जरुरी है तभी आप Registration कर सकते है। जिनके विषय में हम आपको नीचे दी गयी जानकारी में बताने जा रहें है – सबसे पहले आपको बता दें की उम्मीदवार ई-श्रम कार्ड के लिए Official वेबसाइट eshram.gov.in पर जा कर  Registration कर सकते है। 

Official Website 

Click here 



ई-श्रम कार्ड का Registration करने के लिए कामगारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कि- आवेदक का आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आदि। इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से ई-श्रम कार्ड के लिए Registration बहुत ही आसानी से पूरा कर सकेंगे।


Post के बारे में 


हम आशा करते हैं कि आपने इस Post में e-Shram Card Ke Fayde क्या क्या है उम्मीद करते है की जान गए अगर आपका से e-Shram Card लेकर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर सकते हैं ! ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें धन्यवाद !

Tags :

e-shram card,e shramik card ke fayde,e shram card ke fayde,e-shram,e-shram card benefits,e-shram portal,shramik card ke fayde,e-shram card fayde,e shram card se fayde,eshram card ke fayde,sram card ke fayde,e-shram card ke fayde kya hai,e shramik card ke fayde in hindi,shram card ke fayde,labour card ke fayde,e shram card banane se fayde,pm e-shram scheme,eshram card,pm e-shram card scheme,e-sharam card ke fayde,is ram card ke fayde,eshram ke fayde

Post a Comment

Previous Post Next Post