e-Shram Card Ke Fayde : ई-श्रम कार्ड से कामगारों को क्या लाभ मिलेंगे ?
हेल्लो ^-^ दोस्तों कैसे है आप सब आज के आर्टिकल में बताने वाला हूँ e Shram Card Ke Fayde के बारे में e-Shram Card Benefits - हाल ही में सरकार द्वारा देश के असंगठित कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से 4 करोड़ कामगारों ने ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार कामगार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकृत कामगारों को e-Shram Card प्रदान किये जायेंगे।
e-Shram Card पर एक UAN होगा। ई-श्रम कार्ड से कामगारों को क्या लाभ मिलेंगे। यहाँ हम आपको ई-श्रम कार्ड के लाभों के विषय में पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है तो हमारी आपसे Request है आर्टिकल को पूरा पढ़े तो आये देखें e-Shram Card के फायदे के बारे में पूरी Details.
e Shram Card Ke Fayde / ई श्रम कार्ड के फायदे
श्रम कार्ड के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं यहाँ हम आपको e-Shram Card Benefits (ई-श्रम कार्ड फायदे) के विषय में जानकारी देने जा रहें है। ई-श्रम कार्ड के फायदे निम्न प्रकार है –
- यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा !
- श्रमिक का विवरण सरकार के पास होगा !
- 2 LAKH का दुर्घटना बीमा होगा !
- औजार खरीदने के लिए सरकार सीधा बैंक खाते में पैसा भेजेगी !
- यह Universal Account Number (UAN) कार्ड होगा !
- यह गाड़ी सुनिश्चित करेगा, कि कार्ड धारक किस प्रकार का काम जानता है !
- e shram के जरिए 12 अंकों का यू एन नंबर दिया जाएगा !
- इस कार्ड को दिखाकर पूरे भारत में कहीं भी काम कर सकते हैं !
ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें -
- अगर श्रमिक (ESIC) Employees' State Insurance Corporation है तो वह Registration नहीं कर सकते है ।
- अगर श्रमिक (EPFO) Employees' Provident Fund Organization है तो वह Registration नहीं कर सकते है।
E Shram Card Kaun Banwa Sakta Hain - कौन कौन बनवा सकते है। ई श्रम कार्ड ?
- छोटे और सीमांत किसान
- एकृषि मजदूर
- शेरक्रॉपर्स
- मछुआरे
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी रोलिंग
- लेवलिंग और पैकिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़े के कर्मचारी
- बुनकरों
- बढ़ाई
- नमक कार्यकर्ता
- ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- आरा मिल में काम करने वाले
ई श्रम कार्ड आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- काम करने का प्रमाण पत्र
Post a Comment