माइक्रो प्रोसेसर क्‍या है? Microprocessor Kya Hota Hai

 

माइक्रो प्रोसेसर क्‍या है? Microprocessor Kya Hota Hai

माइक्रो प्रोसेसर क्‍या है? (Microprocessor in Hindi) :

हैल्लो दोस्तों आप सब  कैसे है आज मै Microprocessor Kya Hota Hai के  बारे में  बताऊगा माइक्रोप्रोसेसर क्‍या है? (What is a Microprocessor?) प्रोसेसर (Processor) एक सिंगल इन्टेग्रेटेड सर्किट चिप (Single Integrated Circuit Chip) है। 

Microprocessor एक ऐसा डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट या आईसी) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है। इससे कंप्यूटर के केन्द्रीय प्रक्रमण इकाई (CPU या सीपीयू) की तरह भी काम लिया जाता है सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर १९७० में बना था।


माइक्रोकप्प्यूटर (Microcomputers) में पाया जाने वाला प्रोसेसर  प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) या सी पी यू (CPU) भी कहलाता है। यह कम्प्यूटर का वह भाग है जो वास्तव में डाटा (data) के साथ काम करता है  (programs) को चलाता हे। जिन कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर होते हैं वे मल्टीप्रोसेसर (Multiprocessor) कहलाते हैं  सामान्य उपयोग में दो प्रमुख प्रोसेसर हैं - सी आइ एस सी (2050) और आर आइ एस सी (RISC) 


प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) एक या अधिक चिप्स पर फेब्रीकेट (गढ़े हुए) किए हुए होते हैं जिनमें कम्प्यूटर का मूल अरिथ्मेटिक लाजिक यूनिट (ALU) और नियंत्रण अवयव (कन्ट्रोल यूनिट)होते हैं जो डाटा को प्रोसेस करने के लिए आवश्यक होते हैं। 


एक समेकित सर्किट जो कोड किए अनुदेशों को स्वीकार करता है, प्राप्त अनुदेशों को एक्सीक्यूट करता है और उसके आंतरिक स्थिति को विवरित करने वाले संकेत दर्शाता है। अनुदेश आंतरिक स्थिति में  (enter)  संग्रहीत किए जाते हैं। ये एम पी यू ("MPU" (Microprocessor Unit)) भी कहलाते | 


(Primary Concepts of Microprocessors) :


चिप डिजाइन में अनुदेशों का एक सेट माईक्रोप्रोसेसर्स को बताता है कि उनको क्‍या करना 


चाहिए, लेकिन विभिन्‍न (Applications) माईक्रो प्रोसेसर्स को अनुदेश दे सकते हैं। चिप 


की गति मेगाहर्टस (Megahertz (MHz)) में मापा जाता है, इसलिए एक 120 MHz चिप की गति 


एक 60 MHz की गति से दुगनी होती है। ' 


माईक्रो प्रोसेसर वह हार्ड वेअर (Hardware) उपकरण है जो कम्प्यूटर में जोड़ना, घटाना और कॉपी 


करना जैसे तर्कसंगत कार्यो को संपादित करता है। चिप डिज़ाइन में अनुदेशों का एक सेट 


माईक्रो प्रोसेसर्स को बताता है कि उनको क्या करना चाहिए, लेकिन विभिन्‍न एप्लीकेशन 


माईक्रो प्रोसेसर्स को अनुदेश दे सकते हैं। 



माइक्रो प्रोसेसर का इतिहास (History of Microprocessor):


  • माइक्रोप्रोसेसर को सबसे पहले वर्ष 1970 में 4 - बिट का प्रोसेसर बनाया गया जिसे 4004 भी कहा जाता है। जिसके बाद जापानी कंपनी बीजीकॉम ने इसे इंटेल से आर्डर किया था। 4 - बिट होने के कारण यह तेज नहीं था। 

  •  माइक्रोप्रोसेसर को दूसरी बार 1974 में इंटेल ने 8 - बिट का प्रोसेसर बनाया जो काफी हद तक तेज था। जिसे 8008 नाम दिया गया था


  • माइक्रोप्रोसेसर को तीसरी बार 1978 में इंटेल ने 16 - बिट का प्रोसेसर बनाया। जिसे 8086  नाम दिया गया था। इसका इस्तेमाल मिनी कंप्यूटर में किया गया जो काफी तेज था और इसमें 2 जीबी रैम का सपोर्ट भी शामिल था। 

  • माइक्रोप्रोसेसर को चौथी बार 1990 में इंटेल ने 32 - बिट का प्रोसेसर बनाया।  इसका इस्तेमाल लैपटॉप्स , कंप्यूटर में किया गया जो काफी तेज था और इसमें 4  जीबी रैम का सपोर्ट भी शामिल था। जो Multitasking को आसानी से प्रोसेस लेता था। 

  •  फ़िलहाल माइक्रोप्रोसेसर का Latest Version 64 - Bit चल रहा है। जिसे इंटेल ने 2001 में विकसित किया था। जो काफी तेज है और 1 सेकंड में  10 अरब निर्देशों को आसानी से चला सकता है। यह 8 जीबी के रैम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। 


Post के बारे में:


दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपने इस Post में Microprocessor Kya Hota Hai के बारे में जाना और इस Post में आपको पूरे  बता दिया गया है कि आप Microprocessor में अगर आपका Microprocessor से लेकर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद ! 



Post a Comment

Previous Post Next Post