Pogo M3 Phone Price Under 10000

Pogo M3 Phone Price Under 10000


Pogo M3 Phone Price Under 10000

Pogo M3 Phone Price Under 10000 - नमस्कार दोस्तों कैसे आप सब आज  मैं बताने वाला हूं Pogo M3 Phone Price Under 10000 और इसकी Poco M3 Back Cover Price Details के बारे दोस्तों यह फ़ोन कमाल का होने है इस Pogo M3 में कुछ खास Features देखने को मिल सकता है आपको इस फ़ोन की Price की बात करें तो 10,499 रुपये रखी गई है। जो लगभग ठीक ही Price है आज के ज़माने में कोई भी Buy कर सकता है तो दोस्तों चलिए जान लेते है Poco M3 Phone Details के बारे में.


Pogo इंडिया ने अपने स्मार्टफोन Poco M3 के 4 जीबी रैम वेरियंट को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Poco M3 6GB रैम वेरियंट भी दिया जा रहा है। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। Poco M3 Snapdragon 662 प्रोसेसर जो काफी दमदार प्रोसेसर होता है और 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ जो की आपके फ़ोन को बहुत ही फ़ास्ट चार्जिंग करेगा।  

Pogo M3 4GB Phone Price:


Poco M3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इसे Flipkart या amazon से आसानी से BUY कर सकते है  कूल ब्लू,पॉवर ब्लैक और येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Poco M3 के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की  स्टोरेज की कीमत फिलहाल 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है।


 इसे भी जाने : Vivo Y12 Phone Price 2020

Poco M3 Specification:


इसमें आपको काफी बड़ा Display देखने को मिलेगा जो 6.53 इंच की फुल HDप्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 px है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। भी दिया रहा है  इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।


Poco M3 Camera :


Cemara की बात करे तो इस Pogo M3 तीन कैमरा दिया जा रहा है रियर कैमरा सेटअप है भी दिया जा रहा है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


Poco M3 Battery :

पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 198 ग्राम है। फोन में स्टीरियो स्पीकर है।


Post के बारे में :


हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस पोस्ट में आपको बताया गया है  Pogo M3 Phone Price Under 10000 के बारे में और Pogo M3 Phone Price और Pogo M3 Specification के बारे में अगर आपका कोई सवाल है इस पोस्ट Pogo M3 Phone Price Under 10000 से Related है तो  हमें कमेंट में नीचे पूछ सकते है मै आपको Reply जरूर दूंगा 


Post a Comment

Previous Post Next Post