Generate Sitemap Blogger in Hindi और Blogger में Sitemap Kaise Submit Kare -2021

Generate Sitemap Blogger in Hindi


Generate Sitemap for Blogger in Hindi 


नमस्कार दोस्तों एक और पोस्ट में आपका स्वागत है तो आज आप जानेंगे Sitemap Ko Kaise Generate kare लोगो को हमेशा कन्फूजन रहता है की हम कहाँ से Sitemap Generate करे ,Bolgger Sitemap kaise Generate kare ,Sitemap kaise Submit kare,यह सारे सवाल होते है तो आपको बिलकुल सरल भाषा में बताने वाला हूँ ताकि आप को  कोई  problem न हो  दोस्तों Blog के लिए sitemap banana और उसे Search engines में submit करना उतना ही जरुरी होता है जितना की blog को search engines में submit करना। मुझे आशा है की आपनें अपना blog या Website को Google search engine में submit कर दिया होगा। यदि दोस्तों अभी तक नहीं किया है तो सबसे पहले अपने blog को  Google Search Console  search engine में submit करना होगा तो चलिए जान लेते है की Sitemap को कैसे Generate करे ?


How to Generate Sitemap for Blogger 

साईटमेप एक तराह का फाइल होता है जिसका Extention .xml होता हैजिसमे हमारे साईट के पोस्ट,पजेस की डिटेल्स डिसप्ले होती है जिसमे ये लिखा होता है की आपने कोनसा पोस्ट कब लिखा कब अपडेट किया, ये डिटेल्स कोई भी देख सकता है इस डिटेल्स की मदद से गूगल सर्च कंसोल आपके साईट को चेक करता है जिससे गूगल या दुसरे सर्च इंजनो को इंडेक्स करने मे आसानी होती है 


अगर आप Sitemap के बारे मे ज्यादा जानना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़े सकते है साईटमेप क्या है ब्लॉग के लिए साईटमेप कैसे बनाते है तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप गूगल सर्च कंसोल मे Sitemap Submit कैसे कर सकते है / 


Sitemap Generate Kaise Kare - Blogger Blog के लिए XML Sitemap Generate कैसे करे ?


 1. दोस्तों Sitemap Generate करने के लिए आपको  ब्लॉगर ब्लॉग के लिए XML Sitemap Generate करना बहुत आसान है। इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को step by step बताया गया है  ।


  • Note - XML Sitemap Generate करने से पहले अपने Blog या Website  पर कुछ ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश  करना  बहुत ही  जरूर है । यदि आपके ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट पब्लिश नहीं हैं तो Sitemap नहीं बन पायेगा। 

  • XML Sitemap को Blogger Blog में Add कैसे करे ?

  • तो सबसे पहले आप इस Website पर जाना होगा  www.xml-sitemaps.com ,

  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट  का URL  Copy करना है  

  •  अब अपने ब्लॉग का Full URL बॉक्स में पेस्ट करने के बाद GENERATE SITEMAP के ऑप्शन पर क्लिक करे?

  •  ब्लॉग का Full URL बॉक्स में पेस्ट करने के बाद GENERATE SITEMAP के ऑप्शन पर क्लिक करे?




2.. अब आपके ब्लॉग का XML Sitemap Generate हो चुका हैं। कोड बॉक्स में से सारे कोड को Select करके Copy कर लाना है ।  


Bogger xml sitemap generator




Sitemap Submit कैसे करे - XML Sitemap को Blogger Blog में Add कैसे करे ?



Sitemap Serach इंजन के लिए बहुत ही Important है Sitemap से ही सर्च इंजन को पता चलता ही की आपके Blog मे कितने Content है कब पोस्ट हुआ ,कब Modified  हुआ था /

,अब ऐसे मे अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Sitemap Submit नहीं करते है तो सर्च इंजन को मुश्किल हो जाता है आपके पोस्ट को index करना और आप तो तो जानते ही है अगर आप को अपना ब्लॉग को पॉपुलर बनाना है 

तो आपके ब्लॉग मे Search इंजन से ट्रैफिक आना बहुत जरुर है ! तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने Blog के Sitemap को Google Search Console मे Submit कर सकते है / 


अब XML Sitemap Generate होने के बाद इसे Blogger blog में add करना हैं जिससे Search engine Crawlers को हमारे ब्लॉग के सभी Webpage तक पहुँचने में आसानी हो।


Sitemap blogger blog में add करने के लिए नीचे दी गयी पूरी Process  को Step By  Step बताया गया है ,


1  सबसे पहले अपने Blogger blog के Dashboard में जाये और Settings के Option पर क्लिक करे? 

2. Crawlers and indexing सेक्शन के नीचे Enable custom robots.txt को Eneble करे।

3. अब Custom robots.txt के Option पर क्लिक करे।


blogger xml sitemap generator



4. अब एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें जो XML Sitemap Code हमने पहले Copy किया था उसे यहाँ बॉक्स में paste करके save पर क्लिक कर देना हैं


 इससे नये Blogger के Blog के सभी वेब पेज सर्च इंजन में Index होना शुरू हो जायेंगे क्योंकि अब XML Sitemap से Google Crawlers ब्लॉग को बेहतर ढंग से crawl कर पायेगा।


अब XML Sitemap को Blogger Blog में add करने के बाद इसे Google Search console में submit करना बहुत जरूरी होता है। इसकी अधिक जानकारी के यह पोस्ट पढे।



Post के बारे :


दोस्तों हम आशा करते है की आप इस पोस्ट जान गए Sitemap को कैसे Generate करे ?  बारे  ने  और  XML Sitemap को Blogger Blog में Add कैसे करे ? यह भी मालूम हो गया होगा  आपको अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो इस आर्टिकल  से Releted तो हमें निचे Comment करना न भूले मै आपके Comment का जवाब जरूर दूंगा OK धन्यवाद ! 


Post a Comment

Previous Post Next Post