Python Kya Hai 2024

Python Kya hai और Python Language कैसे सीखे ?


Python Kya Hai 2020


तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं Python Programing Language के बारे में Python Kya hai  (What is Python in Hindi)और Python Language Kaise Sikhe तो इसी Language के बारे में आपको बताने वाले हैं Python एक High Level प्रोग्रामिंग Language है  जो काफी आसान Language है मानी जाती है दूसरे Programing Language की अपेक्षा और Python एक (Open Source Programming Language) जिसका आप उपयोग Web Application, Game Development,Software Develop etc. किया जाता है तो चलिए जानते हैं। Python Kya hai और Python Language कैसे सीखे ?


Python Language Kya hai - Python क्या है ? :

Python एक General Purpose और High Level Programming Language है। पाइथन का प्रयोग Softwares, Web Apps, Data science, Artificial Intelligence, Machine Learning, Deep Learning  आदि क्षेत्रों में किया जाता है।

Python एक Interpreted, Interactive तथा Object Oriented Programming Language है Python Portable और Platform independent है। इसे Windows, Mac या Linux जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रयोग किया जा सकता है।

Python जरनल पब्लिक लाइसेंस यानी GPL के अन्तर्ग उपलब्ध होता है यह बिल्कुल Free तथा Open Source है।


अगर आप भी Python Programming के साथ Web Development करना चाहते हैं। और यदि आप एक गेम विकसित करना चाहते हैं, तो हम इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप गेम डेवलपमेंट या वेब डेवलपमेंट करने के लिए पायथन का उपयोग कैसे कर सकते हैं।


Python सीखकर आप GUI Programs भी बना सकते हैं और समान GUI Program भी बना सकते हैं। जिसे आप दैनिक उपयोग में ले सकते हैं। Python में आप कई निष्पादन योग्य फ़ाइलें भी बना सकते हैं जिन्हें आप अपने कंप्यूटर पर स्थापित और उपयोग कर सकते हैं।


Python लैंग्वेज हमारे तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Available है चाहे वह  Windows ,Mac, और Linux  हो उनमें हम बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं 


इन्हें भी जाने : Java Kya hai ?

Python प्रोग्रामिंग के बारे में खास बात यह है कि यह एक गतिशील प्रकार की प्रणाली है। और आपको स्वचालित मेमोरी प्रबंधन की सुविधा मिलती है। पायथन आपको मैनुअल मेमोरी प्रबंधन करने की अनुमति नहीं देता है।

Python की विशेताएँ  | Features of Python in Hindi 2020:


दोस्तों Python की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें काफी कमाल की फीचर्स दिए गए हैं जो कि और लैंग्वेज में देखने को नहीं मिलता तो आप इन फीचर्स को जानकर काफी हैरानी  होने वाली है?
Python लैंग्वेज ​Free तथा Open Source : Python एक free तथा Open Source Programming Language है। Python को इसके आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। इसका Source Code भी आपको Github से लिया जा सकता है। 

Object Oriented : Python C++ तथा Java की तरह एक Object Oriented Programming Language है। यह Classes, Encapsulation, Inheritance तथा अन्य Object Oriented फ़ीचर्स को Support करता है।

Embeddable : इसको अन्य Languages के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। इसे C, C++ तथा Java जैसे अन्य Languages  के साथ Embedded किया जा सकता है।

Large Standard Library : Python में पहले से बनी Modules तथा Functions बहुत बड़ी लाइब्रेरी है।

​Cross-platform : जैसा कि हमने पहले बताया Python एक Portable Language है। इसे Windows, Mac तथा Linux किसी पर भी प्रयोग किया जा सकता है।

Simple and easy Syntax : Python का syntax अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले आसान है। इससे इसे सीखने तथा प्रयोग में आसानी होती है।

Python का इतिहास - History of Python in Hindi :


Python के इतिहास के बारे में बात करें तो पाइथन का इतिहास (History of Python in Hindi) पायथन को 1980 के दशक के आखिरी सालों में डिजाइन किया गया था। इसका कार्यान्वयन दिसंबर 1989 में शुरू हुआ। पाइथन को 1985-1990 के दौरान नीदरलैंड (Netherlands) में गिडो वैन रॉसम (Guido Van Rossum) द्वारा बनाया गया था।

Python का पहला संस्करण (Python 1.0) जनवरी 1994 में जारी किया गया था, इसका दूसरा संस्करण (Python 2.0) 16 अक्टूबर, 2000, पाइथन के तीसरे संस्करण को 3 दिसंबर, 2008 को एक लंबी अवधि के बाद जारी किया गया था। यह पायथन 2.x के साथ कम्पेटिबल नहीं था। अब पायथन का संस्करण 3.7 चल रहा है, जिसे 27 जून, 2018 को जारी किया गया था।




Python संस्करण का इतिहास (History of Python Version):




Python language version 1.0  

 January 1994

Python language version 1.2

 April 10, 1995

Python language version 1.3

 October 12, 1995

Python language version 1.4

 October 25, 1996

Python language version 1.5

 December 31, 1997

Python language version 1.6

 September 5, 2000

Python language version 2.0

 October 16, 2000

Python language version 2.1

 April 15, 2001

Python language version 2.2

 December 21, 2001

Python language version 2.3

 July 29, 2003

Python language version 2.4

 November 30, 2004

Python language version 2.5

 September 19, 2006

Python language version 2.6

 October 1, 2008

Python language version 2.7

 July 4, 2010

Python language version 3.0

 December 3, 2008

Python language version 3.1

 June 27, 2009

Python language version 3.2

 February 20, 2011

Python language version 3.3

 September 29, 2012

Python language version 3.4

 March 16, 2014

Python language version 3.5

 September 13, 2015

Python language version 3.6

 December 23, 2016

Python language version 3.7

 June 27, 2018

Python language version 3.9

 Oct 5, 2020






Python डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें? (Download and Install Python in Windows):


Python-Language-Kaise-Sikhe-in-Hindi


यदि आप Python डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप Google पर Python प्रोग्रामिंग की Official वेबसाइट पर जा सकते हैं। आपको वेबसाइट www.Python.org मिलेगी जिसमें आप पायथन के विभिन्न संस्करणों को डाउनलोड कर सकते हैं। यह Python 3.9.0 का New Version है। जिसे आप Python वेबसाइट से Download कर सकते हैं।

  • Python डाउनलोड करने और इनस्टॉल करने के लिए पाइथन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपना संस्करण (Version) चुनें। हमने पायथन संस्करण 3.9.0 चुना है।
  • डाउनलोड पायथन 3.9.0 बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद, Python इनस्टॉल करने के लिए 
  • python-3.9.0.exe रन करें। अब “Install Now” पर क्लिक करें।
  • जब इंस्टालेशन खत्म हो जाये, तो कुछ ऐसा  पेज देखने को मिल सकता है जिसमें लिखा होगा  जो कहता है कि “Setup was successful” अब “Close” पर क्लिक करें। 

Python “हैलो, वर्ल्ड!” प्रोग्राम (Python “Hello, World!” Program):

Source Code:
print("Hello, World!")
Output:
Hello, World!

How To use python programming :


दोस्तों Python का  उपयोग किस में  कर सकते है आखिर आप को मै बता दूँ कि तो Python में  Web Application को तीव्र गति से बनाने के लिए पायथन का उपयोग किया जा सकता है। जैसे  machine learning, artificial intelligence में मुख्य रूप से किया जाता है। और Machine Learning and Artificial Intelligence में भी किया जाता है और Game Development में  उसे  काफी होता है  और Data Science और Data Visualization में और Web Scraping Applications , Business Applications, Business Applications, Desktop GUI आदि में python Language का उपयोग किया जाता है। 

Example:
  • Game Development
  • Machine Learning and Artificial Intelligence
  • Data Science and Data Visualization
  • Desktop GUI
  • Web Scraping Applications
  • Business Applications
  • CAD Applications.

How to Learn Python online | Python language Kaha se Shikhe:



Post बारे में:

 दोस्तों  हम उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट के माध्यम में जान गए होंगे कि Python क्या है और Python की Details जान पाए हो तो हमें काफी खुशी होगी ताकि हम आपको नई-नई जानकारियां देते रहे अगर आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे  Comment कर सकते हैं और डिटेल में  पाइथन के बारे में जानना है तो आप वीडियो भी देख सकते हैं   Thanks !

Post a Comment

Previous Post Next Post